Radhika Apte Unknown Facts: 7 सितंबर 1985 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी राधिका आप्टे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से वह मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए कई अभिनेत्रियां तरसती हैं. गौर करने की वाली बात यह है कि राधिका भले ही बड़े पर्दे पर छाप नहीं छोड़ पाईं, लेकिन वह ओटीटी की क्वीन कहलाती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राधिका आप्टे की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं राधिका


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राधिका नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, उनके पिता डॉ. चारूदत्त आप्टे पुणे स्थित एक अस्पताल के चेयरपर्सन और न्यूरोसर्जन हैं. राधिका बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं. उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकोनॉमिक्स और मैथ्स में डबल बैचलर डिग्री हासिल की थी. राधिका को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी थी. यही वजह रही कि वह बेहद कम उम्र में ही कथक सीखने लगी थीं. इसके बाद वह थिएटर से जुड़ गईं और मुंबई आ गईं. 


ऐसा रहा राधिका का करियर


राधिका आप्टे ने साल 2005 के दौरान फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. इस फिल्म में वह शाहिद कपूर की बहन के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने शोर इन द सिटी, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, बदलापुर, पैडमैन, फोबिया, मांझी: द माउंटेन मैन, अंधाधुन, पार्च्ड और आई एम आदि फिल्मों में दमदार अदाकारी दिखाई. बता दें कि राधिका हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


डांस करते-करते दिल को दिया चांस


बता दें कि राधिका डांस डिप्लोमा करने के लिए लंदन गई थीं. वहां उनकी मुलाकात म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से हुई. दोनों का इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि वे लिव इन में रहने लगे. साल 2012 के दौरान उन्होंने शादी कर ली, लेकिन इसका खुलासा साल 2013 के दौरान किया. बता दें कि अपनी शादी में राधिका ने पुरानी छेद वाली बेहद सादी साड़ी पहनी थी. दरअसल, वह राधिका की दादी की साड़ी थी, जिसे अपनी शादी के दिन पहनकर राधिका ने उन्हें याद किया था.


बेटी के स्कूल जाने से लेकर 5 महीने बाद इंडियन फूड खाने तक, शादी के बाद ऐसे अपने दिन बिता रहीं Dalljiet Kaur