नई दिल्ली: पहले 'लस्ट स्टोरीज', फिर 'सेक्रेड गेम्स' और अब 'ग़ूल'... आखिर क्यों राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स इंडिया के हर सीरिज में नज़र आ रही हैं? आजकल सोशल मीडिया पर इसे लेकर खबू सवाल पूछे जा रहे हैं. सिर्फ सवाल ही नहीं पूछा जा रहा बल्कि उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. अब राधिका आप्टे ने इन सवालों के जवाब खुद दिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब राधिका आप्टे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं. मैंने इसे तारीफ की तरह लिया है क्योंकि नेटफ्लिक्स बड़ा प्लेटफॉर्म है. कौन होगा जो इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा.''





एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में जब राधिका आप्टे से सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब पहले से प्लान नहीं था. उन्होंने कहा, ''ये पहले से प्लान नहीं था. 'सेक्रेड गेम्स' नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरिज है. लेकिन जब मैंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'ग़ूल' फिल्म थी जिसका नेटफ्लिक्स का कोई एसोसिएशन नहीं था. शूटिंग के वक्त तो हमें पता भी नहीं था कि ये कैसे रिलीज होगी लेकिन उसके बाद एसोसिएशन हुआ और ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ये सिर्फ एक संयोग है.''



इसके अलावा इसे लेकर नेटफ्लिक्स के साथ राधिका आप्टे ने एक और स्पूफ वीडियो बनाई. इस वीडियो को खुद नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर जारी किया है और लिखा कि रोल कैसा भी हो उसमें ये अभिनेत्री फिट बैठती हैं.





नेटफ्लिक्स ने पोस्टर भी शेयर करते हुए लिखा कि इसका सारा काम खुद राधिका आप्टे ने किया है.