Lockdown के बीच राधिका आप्टे को मिली लंदन में मिली नई पहचान, बोलीं- घर के बाहर इंतजार करते हैं ब्रिटिश फैंस
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कहा कि लंदन में उनको लोग पहचानने लगे हैं. वह उनकी वेब सीरीज और देखते हैं. इतना ही नहीं लोग उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए लोग खड़े होते हैं.
एक्ट्रेस राधिका आप्टे मार्च से ही लंदन में है. इस दौरान लॉकडाउन का एलान किया गया था. राधिका आप्टे का कहना है कि लंदन की सड़कों पर लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. इन दिनों लोग वेब सीरीज देखने और उनका काम देखने में वक्त बिता रहे हैं. समीक्षकों द्वारा प्रशंसित राधिका ने सेक्रेड गेम्स, घोल और अहल्या जैसे कई वेब शो और शॉर्ट्स फिल्मों में शानदार काम किया है.
राधिका आप्टे ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लॉकडाउन की वजह से लोग वेब शो देख रहे हैं. मुझे महसूस होता है कि लंदन में लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. अक्सर लोग मेरी एक झलक पाने के लिए बाहर इंतजार करते हैं. इससे पहले, मुझे यहाँ इस तरह की अटेंशन कभी नहीं मिलती थी.' उन्होंने खुलासा किया कि पढ़ाई के बाद वह कभी इतने ज्यादा वक्त तक कभी लंदन नहीं रुकेगी.
राधिका आप्टे ने कहा कि स्टार की तरह पहचाने जाने के बाद वह रोज़ाना असहज महसूस करती हैं क्योंकि कई लोग उन्हें जरूरत से ज्यादा फ्रेंडली होने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा,'मुझे बुरा नहीं लगता अगर कोई मेरे साथ चले और मेरे काम के बारे में बोले. मैं उन्हें प्रोत्साहित करती हूं. लेकिन जब कई लोग सड़क के बीच में खड़े होकर आपका नाम चिल्लाता है और आपके साथ बहुत ज्याद फ्रेंडली होने की कोशिश करते हैं'
यहां देखिए राधिका आप्टे का इंस्टाग्राम पोस्ट-राधिका ने कहा आगे कहा, 'एक बार वह फ्लाइट में थी, कोई शख्स उनके पास आया और मेरे साथ फोटो लेने के लिए कहा, लेकिन मैंने मन कर दिया. मैं बहुत थकी हुई थी और सोने जा रही थी. जब मैं जागी, मैं हैरान हो गई उस शख्स का फोन मेरी तरफ था. मैं हैरानी में पड़ गई.'
'गुलाबो सिताबो' के एक सीन को लेकर नागपुर पुलिस ने बनाया MEME, बताई ऑनलाइन ठगी से बचने की तरकीब