अभिनेत्री का कहना है कि फिल्मों में, हमेशा दिलचस्प प्रस्ताव पाना और किसी भी खेल के शीर्ष पर बने रहना असंभव है. राधिका ने बताया, ‘‘यह अस्तित्व का मुद्दा है. एक स्वतंत्र उद्योग में हमेशा डर बना रहता है. यह आशंका रहती है कि आप नीचे जा सकते हैं. जब आप एक फ्रीलॉन्सर होते हैं तो आप हमेशा अगली नौकरी की तलाश में रहते हैं. हमेशा संघर्ष की स्थिति रहती है. मैं अभी इसके लिए संघर्ष कर रही हूं कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं.’’
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा होता है जब आपके पास पटकथाओं की झड़ी लगी रहती है लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब कुछ भी ठोस नहीं हो रहा होता है. राधिका ने कहा ‘‘मैं इस उद्योग में बने रहना चाहती हूं. मैं काम करना चाहती हूं और उम्मीद है कि मुझे अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे और मिलते रहेंगे . यह भी उम्मीद है कि जो सफलता मुझे मिली है, वह अल्पकालिक नहीं रहेगी.’’
बता दें कि राधिका आप्टे हाल ही में नेटफ्लिक्स के दो सीरीज में नजर आईं , जिसके लिए उन्हें खासी तारीफ मिली है. वेब सीरीज 'घोल' और 'सेक्रेड गेम्स' में राधिका के काम को फैंस ने खासा पसंद किया था. जल्द ही राधिका की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. फिल्म अंधाधुंध में राधिका एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी तो वहीं फिल्म 'बाजार' में वो सैफ अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.