(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राधिका आप्टे की फिल्म देखकर ऐसा था पिता का रिएक्शन, फोन करके कही थी ये बात
Radhika Apte: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा मानी जाने वाली राधिका आप्टे अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पुरानी यादों को शेयर कर दिया है.
Radhika Apte: अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपना अलग ही जलवा बनाने वाली राधिका आप्टे अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार राधिका ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने पर परिवार के बारे में खुलकर बात की है. आइए जानते हैं कि राधिका ने इस बातचीत में क्या कहा है.
राधिका आप्टे ने शेयर की बातें
राधिका आप्टे ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में बहुत सी बातों से पर्दा उठाया. उन्होंने फिल्मों में अपने कदम रखने को लेकर परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि 'जब मैने एक एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा तो उस वक्त मेरी मां ही थी जो ये चाहती थी कि मैं एक अभिनेत्री बनूं. वो हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही है. मैं उन्हें इसके लिए दिल से शुक्रिया कहती हूं.' अपने पिता के बारे में बताते हुए राधिका कहती हैं कि 'मेरे पिता ने ये सोचा कि शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन जब भी मैं कुछ लिखने या किसी चीज को बनाती तो वह बहुत खुश होते थे. हालांकि मुझे इस बात पर गुस्सा है कि वो कभी भी मेरा कोई इंटरव्यू नहीं देखते लेकिन कभी-कभी उनके दोस्त उन्हें मेरी चीजें भेज देते हैं.'
अपनी बात को करते हुए राधिका ने आगे कहा कि 'एक तरीके से मेरे पिता सही सोचते थे क्योंकि मैं जहां से आती हूं. वो हमेशा यही सोचते थे कि मैं अपने दिमाग का इस्तेमाल सही से नहीं कर रही हूं, जबकि उनकी नजर में मैं इंटेलिजेंट थी. उनके हिसाब से फिल्म बनाने के लिए काफी दिमाग की जरूरत होती है.'
पिता ने की थी तारीफ
इसके अलावा अपने पिता की तारीफ के बारे में बताते हुए राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कहा कि 'एक बार मेरे पिता ने मेरी फिल्म 'कोंकणी (Konkani)' देखकर मुझे फोन कर कहा कि मुझे तुम पर गर्व है. राधिका आप्टे की फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling)' 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स को रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म में राधिका ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है.