Angrezi Medium: बॉलीवुड फिल्म अंग्रेजी मीडियम कल यानी 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस मूवी में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. रिलीज से पहले ही इस फिल्म की चर्चा काफी समय से जोरों पर है. फिल्म की एक्ट्रेस राधिका मदान फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इरफान खान की तबीयत ठीक न होने के कारण राधिका अकेले ही फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.


फिल्म के प्रमोशन के लिए राधिका मदान मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर पहुंची. शो की शूटिंग करते हुए राधिका की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो में राधिका एक इवेंट करती नजर आएंगी. यह इवेंट आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े के बीच आयोजित किया जाएगा, जो फिल्म देखने के लिए आयोजित किया जाएगा. राधिका के साथ टप्पू सेना और पोपटलाल भी फिल्म देखने जाएंगे.


टीवी शो के ये सभी कलाकार थिएटर पहुंचने के बाद राधिका से भी मिलेंगे. वहीं राधिका को देखकर पोपटलाल का दिल फिसल जाएगा और वे राधिक को इंप्रेस करने की भी कोशिश करेंगे. इस दौरान वे राधिका से सवाल करेंगे कि आपकी शादी हो गई है क्या.


इस शो में देखने वाली बात ये होगी कि राधिका शादी के लिए पूछने वाले पोपट लाल को कैसे हैंडल करेंगी, इस शो में दर्शकों के लिए बहुत कुछ होगा जिसे देखकर उन्हें मजा आने वाला है.


इसके अलावा होली के बाद इस शो में एक बार फिर धमाल होने जा रहा है. गुरुवार को एपिसोड में आत्माराम भिड़े को कोई अनजान व्यक्ति एक लिफाफा देगा जिसके बाद आत्माराम भिड़े परेशान हो जाएगा. लेकिन हो सकता है कि ये लिफाफा राधिका की तरफ से आया हो. इस लिफाफा का सच क्या है यह तो आने वाले एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा.