शूट के पहले ही दिन सेट से गई थीं भाग, नेगेटिव कमेंट पढ़कर फूट-फूटकर थीं रोती, आज बॉलीवुड की बन गई हैं 'पटाखा'
Radhika Madan Birthday Special: राधिकी मदान ने टीवी से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने टीवी शो मेरी आशिकी तुमसे ही से डेब्यू किया था.
Radhika Madan Birthday: बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले टीवी शोज में काम किया है. कई सालों तक टीवी पर काम करके अपनी अलग पहचान बनाने के बाद इन्होंने फिल्मों में कदम रखा. टीवी के बाद फिल्मों में कदम रखते ही ये कलाकार छा गए. इन कलाकारों ने दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने पहले टीवी शो के बाद ही फिल्मों का रुख कर लिया था और अब पटाखा बनकर छा चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस राधिका मदान की. राधिका का टीवी से बॉलीवुड का सफर आसान नहीं था. उन्होंने कई मुश्किलें भी झेली हैं. राधिका 1 मई को अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. आज हम राधिका के टीवी से बॉलीवुड तक के सफर के बारे में बताते हैं.
राधिका ने टीवी की दुनिया में शो मेरी आशिकी तुमसे ही से एंट्री की थी. अपने पहले ही शो से राधिका मदान ने घर-घर में जगह बना ली थी. इस शो में उन्होंने सिर्फ दो साल काम किया था और फिल्मों में एंट्री कर गई थीं.
View this post on Instagram
पहले ही दिन सेट से भाग गई थीं
राधिका ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे वो शूट के पहले ही दिन सेट से भाग गई थीं. राधिका ने आजतक को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के पहले ही दिन एक सीन के लिए उन्होंने कई रीटेक दिए थे. जिसके बाद वो बहुत परेशान हो गई थीं और सेट से भाग गई थीं. रीटेक की वजह से राधिका डर गई थीं जिसकी वजह से वो स्टूडियो से भाग गई थीं. जिसके बाद शूट के लोग उन्हें ढूंढकर लाए थे.
फिर बन गईं बॉलीवुड की पटाखा
मेरी आशिकी तुमसे ही में दो साल काम करने के बाद राधिका ने बॉलीवुड में कदम रखने का फैसला लिया. उन्होंने विशाल भारद्वाज की पटाखा से डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से राधिका पटाखा बनकर बॉलीवुड में छा गई थीं. उन्होंने मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम, कुत्ते, शिद्दत जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हर फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.
View this post on Instagram
ट्रोलिंग का हुई शिकार
राधिका ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है फिर भी वो ट्रोल्स के निशाने पर रह चुकी हैं. कई बार उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर बात की है. राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में मैं सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट पढ़कर रोया करती थी. इस वजह से मैं बहुत हेल्पलेस भी महसूस करती थी. लेकिन उसके बाद मेरे दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने मुझे इस बारे में समझाया. उसके बाद से मुझे अब ट्रोलिंग का फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा से बदला लेने के लिए आध्या करेगी ये काम, शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट