Radhika Madan in Forbes India 30 Under 30: बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स इंडिया हर साल 30 अंडर 30 की लिस्ट जारी करता है. इसमें कला, मनोरंजन, खेल, संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का नाम दर्ज होता है. फोर्ब्स इंडिया 2024 की लिस्ट अब जारी कर दी गई है जिसमें रश्मिका मंदाना और राधिका मदान का नाम अंडर 30 की लिस्ट में दर्ज किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए राधिका मदान ने जगह बनाई है. राधिका मदान बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी.
रश्मिका मंदाना को फिल्म एनिमल और राधिका मदान को फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उनके काम को देखते हुए इस लिस्ट में जगह दी गई है. राधिका मदान का टीवी से फिल्मों की तरफ अब तक का कैसा सफर रहा, चलिए आपको बताते हैं.
राधिका मदान ने फोर्ब्स इंडिया के अंडर 30 में बनाई जगह
फोर्ब्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राधिक मदान की तस्वीर शेयर करते हुए 30 अंडर 30 की के बारे में जानकारी दी है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म 'कुत्ते', 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' और 2023 की लिस्ट में 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' जैसी फिल्मों में तीव्र और कठिन किरदारों को निभाने के लिए राधिका मदान को एंटरटेनमेंट के फोर्ब्स 30 अंडर 30 की लिस्ट में विजेता बनाया गया है.'
28 वर्षीय एक्ट्रेस राधिका मदान ने साल 2014 में आए टीवी सीरियल 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने शिद्दत, देसी-विदेशी और मधुबाला जैसे टीवी सीरीज में काम किया है. साल 2018 में राधिका ने फिल्म पटाखा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कुत्ते, अंग्रेजी मीडियम, मर्द को दर्द नहीं होता, सजनी शिंदे का वायरल वीडियो जैसी फिल्मों में काम किया.
राधिका ने ओटीटी डेब्यू भी कर लिया है, जिसमें क्राइम ड्रामा 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' में उनके काम को खूब सराहा गया. अगर राधिका के आने वाली फिल्म की बात करें 'सना' और 'सरफिरा' जैसी फिल्में इस साल रिलीज हो सकती हैं. राधिका इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वहां उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. राधिका फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करती हैं, इसके अलावा वे म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Big Movie Clash in 2024: इस साल क्लैश होगी ये जबरदस्त फिल्में, थिएटर्स में इन फिल्मों से फिर मचेगी धूम