Radhika Madan On Irrfan Khan: एक्ट्रेस राधिका मदान ने टीवी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. हाल ही में राधिका मदान अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सरफिरा' में देखने को मिली. दोनों की यह फिल्म डिजास्टर साबित हो चुकी है. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है.


'सरफिरा' से पहले राधिका मदान और भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत एक्टर इरफान खान संग भी स्क्रीन शेयर कर चुकी है. इरफान के साथ राधिका को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म का हिस्सा करीना कपूर भी थीं. बता दें कि यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसमें इरफान, राधिका के पिता की भूमिक में थे. लेकिन 'अंग्रेजी मीडियम' को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. 


राधिका ने किया इरफान खान को याद






हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका मदान ने इरफान खान को याद किया है. राधिका ने दिवंगत एक्टर को अपना पिता कहा. इसके अलावा उन्होंने इरफान खान संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया है.


नहीं सोचा था इरफान-करीना संग काम करूंगी


हाल ही में राधिका मदान ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें बॉलीवुड करियर के शुरुआत में ही करीना कपूर और इरफान खान संग काम करने का मौका मिलेगा. करीना और इरफान संग स्क्रीन शेयर करके राधिका काफी खुश थीं.


यहां हुई थी इरफान से राधिका की पहली मुलाकात






इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में राधिका ने इरफान संग हुई पहली मुलाकात के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'मुझे याद है कि हम पहली बार मैडॉक (प्रोडक्शन हाउस) के ऑफिस में रीडिंग के दौरान मिले थे. उन्होंने पिंक आउटफिट पहना हुआ था. मुझे अच्छे से याद है कि मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. तभी वे आए. मैंने कहा- 'हाय पापा'. उन्होंने कहा- 'आप हैं' और फिर उन्होंने गर्मजोशी के साथ मुझे गले लगा लिया'.


इरफान मेरे लिए पापा थे और रहेंगे


राधिका ने आगे कहा कि, 'मैंने कभी उन्हें इरफान की तरह नहीं देखा. हमेशा अपने पिता की तरह देखा. मुझे बाद में एहसास हुआ कि मैंने इरफान संग काम किया. मेरे लिए वह पापा थे और हमेशा रहेंगे'.


अप्रैल 2020 में हो गया था इरफान का निधन


इरफान खान का निधन 'अंग्रेजी मीडियम' की रिलीज के कुछ दिनों बाद हो गया था. 'अंग्रेजी मीडियम' 11 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी. वहीं इरफान का कैंसर के चलते 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. 


यह भी पढ़ें: अपनी शिष्या पर ही आ गया था इस मशहूर सिंगर का दिल, 37 साल छोटी लड़की संग किया था रोमांस