Happy Birthday Radhika Madan: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर पूरा करने वाले कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें राधिका मदान का नाम जरूर शामिल होगा. 1 मई यानी कल राधिका मदान (Radhika Madan) अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. इस बीच हम आपको राधिका मदान से जुड़ी एक रोचक स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इतना ही कैसे राधिका ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है. 


टीवी एक्ट्रेस से बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस 


राधिका मदान ने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' नाम के शो से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो के साथ ही राधिका मदान ने अपनी खास पहचान बनाई. इसके बाद राधिका मदान ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. साल 2018 में राधिका मदान ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद राधिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने एक्टिंग करियर को नई ऊचांइयों तक पहुंचा दिया.


5 साल के फिल्मी करियर के दौरान राधिका मदान ने 'सिद्धत, कुत्ते, मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडिय और मोनिका ओह माय डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  आने वाले समय में राधिका 'सास बहू और फ्लेमिंगो' वेब सीरीज में नजर आई हैं. 






राधिका के इस बयान पर हुआ विवाद


फिल्म 'कुत्ते' के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में राधिका मदान (Radhika Madan) ने कहा था कि- 'टीवी इंडस्ट्री में 40-50 घंटे काम करना पड़ता है, जोकि काफी हैक्टिक होता है. स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा जाता है कि आप सेट पर चलो गरमा-गरमा स्क्रिप्ट आ रही है. लेकिन ऐसा नहीं होता है और डायरेक्टर लास्ट समय में चेंज कर देते हैं.' इस बयान को लेकर राधिका मदान की काफी आलोचना हुई. छोटे पर्दे की मशहूर शो मेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और मशहूर टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष जैसी सेलेब्स ने नाराजगी व्यक्त की थी.


यह भी पढ़ें- पापा बनना चाहते हैं Salman Khan, बोले- एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता