टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. राधिका ने टेलीविजन शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' के जरिए फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. इसके बाद राधिका पहली बार विशाल भाद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बड़े परदे पर दिखाई दी थीं. हालांकि राधिका का कहना है कि उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' है क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग राधिका ने 'पटाखा' से पहले पूरी कर ली थी.


मुंबई मिरर को दिए इस इंटरव्यू में राधिका ने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि करियर के पहले शूट में राधिका को गर्भनिरोधक दवाई (कॉन्ट्रासेप्टिव पिल) लेनी पड़ी थी. राधिका ने कहा, "पहले ही शॉट में मुझे कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खरीदनी थी. ये मजेदार था क्योंकि मेरे पेरेंट्स मुझे सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से मेरे पास आए थे. ऐसे में मेरे पापा को ये काफी अजीब लगा था."


Lockdown में कपिल शर्मा संग वापसी कर रहे हैं सुनील ग्रोवर, पहले की तरह ही फिर हंसाएगी जोड़ी





राधिका ने इसपर अपने पापा के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, "पापा को लग रहा था कि अब वो उन लोगों को क्या बताएंगे जो मेरे शूट के बारे में उनसे पूछेंगे. मुझे लगा था कि शूटिंग के बाद सभी मेरे पहले शॉट की खूब तारीफें और सराहना करेंगे लेकिन उस समय ऐसे कुछ भी नहीं हुआ था."


Video: लॉकडाउन में कामवाली की हुई छुट्टी, स्टारडम से परे ऐसी हो गई है हीरोइनों की हालत


राधिका ने बताया कि डेब्यू के बारे में बताया कि उनका सपना था कि उनका डेब्यू बॉलीवुड में ग्रैंड लेवल पर होगा. हालांकि 'मर्द को दर्द नहीं होता' फिल्म करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बाद में उनका नजरिया काफी बदल गया है. राधिका ने कहा, "'मर्द को दर्द नहीं होता' ने मेरा नजरिया बदल दिया और इसका श्रेय विसन सर (मर्द को दर्द नहीं होता के डायरेक्टर) और विशाल सर (पटाखा के डायरेक्टर) को जाता है."


Pm Cares Fund: अक्षय कुमार के 'कैनेडियन ट्रोल्स' को परेश रावल की दो टूक- खिलाड़ी जो सीधे दिल से खेलता है





राधिका ने कहा, "राधिका का ऑडिशन मैंने मर्द को दर्द नहीं होता के शेड्यूल के तुरन्त बाद दिया था. दूसरे शेड्यूलल के बाद जब मैं गोवा में थी तब मुझे विशाल सर का फोन आया कि वो मुझसे अगले दिन मिलना चाहते हैं. उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट भेजी. ऐसे में मैंने एयरपोर्ट पर ही रिहर्सल किया और सीधे उनके ऑफिस पहुंची. यहां उन्होंने ऑडिशन के बाद मुझसे सिर्फ दो चीजें कही- मोटोपा और टैन. जिसपर मैंने तुरन्त हां कर दिया था."


प्रतीक बब्बर और सान्या सागर ने शादी के साल भर बाद ही लिया अलग होने का फैसला! जानिए वजह


आपको बता दे कि राधिका मदान 'मर्द को दर्द नहीं होता' में भाग्यश्री के बेदे अभिमन्यू दसानी के साथ दिखाई दी थी. इस को काफी कम स्क्रिन्स पर रिलीज किया गया था. ऐसे में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था.