जब राधिका मदान ने झेला रिजेक्शन, फिगर को देखकर लोगों ने दी सर्जरी की सलाह, एक्ट्रेस का छलका था दर्द
Radhika Madan: राधिका मदान ने बताया कि 'उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम नहीं मिला और उनसे कहा गया कि उन्हें सुंदर दिखने की जरूरत है और यहां तक कि उन्हें सर्जरी की भी जरूरत है.'
Radhika Madan Struggle: एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में टीवी शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से की. इस शो में राधिका को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद राधिका मदान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस इरफान खान और करीना कपूर खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाईं दी.
जब राधिका मदान ने झेला रिजेक्शन
लेकिन राधिका मदान के लिए ये सब हासिल करना इतना आसान नहीं था. टीवी छोड़ने के बाद अपने स्ट्रगल के बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी और बताया था कि बॉलीवुड में आना उनके लिए कितना मुश्किल रहा है. राधिका ने शेयर किया कि, '17 साल की उम्र में उन्होंने 'मेरी आशिकी तुम से ही' के लिए ऑडिशन दिया. इसमें उन्होंने ईशानी का लीड रोल प्ले किया.'
View this post on Instagram
राधिका आगे बताती हैं कि 'समय और नींद ना मिलने की वजह से उनका वजन थोड़ा बढ़ गया था. उसके बाद उन्होंने अफवाह सुनी कि उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है, जिसकी वजह से उन्होंने और कुछ नया करने की ठान ली. 17 साल की उम्र में, मैंने एक टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और 3 दिनों के अंदर मैं शूटिंग के लिए बॉम्बे में थीं.'
फिगर को देखकर लोगों ने दी सर्जरी की सलाह
स्ट्रगल के दिनों को याद कर एक्ट्रेस ने खुलाया किया कि, 'मुझे मुश्किल से ही सोने का समय मिल पाता था, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया. फिर इसलिए मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया. मुझे और भी टीवी ऑफर मिले, लेकिन मैंने खुद से कहा, 'तुम केवल 19 साल की हो, अगर तुमने आराम चुना, तो फंस जाओगी' इसलिए मैंने फिल्में करने के लिए टीवी छोड़ दिया. मैंने ऑडिशन देना शुरू किया, लेकिन मुझे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.'
View this post on Instagram
राधिका मदान ने बताया कि 'उन्हें लंबे समय तक काम नहीं मिला और उनसे कहा गया कि उन्हें सुंदर दिखने की जरूरत है और यहां तक कि उन्हें सर्जरी की भी जरूरत है. लेकिन मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं. ये लोग कौन होते हैं मुझसे कहने वाले कि मैं सुंदर नहीं हूं? लेकिन अगले 1.5 साल तक मुझे काम नहीं मिला. इसके बावजूद मैंने हार नहीं मानी और लगातार ऑडिशन दिए. जिसका रिजल्ट ये था कि मैंने अपनी पहली फिल्म साइन कर ली थी.'