आपके पूरे साल के पैकेज से ज्यादा महंगा है मुकेश अंबानी की होने वाली बहू Radhika Merchant का ये आउटफिट, हैरान कर देगी कीमत!
Radhika Merchant Birthday: राधिका मर्चेंट के एक फैन पेज पर उनकी एक फोटो पोस्ट की गई है. इसमें राधिका गोल्ड फ्रिंज लेयर्ड टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं जिसे उन्होंने व्हाइट स्कर्ट के साथ पेयर किया है.
Radhika Merchant Birthday: मुकेश अंबानी की होने वाली बहू और उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. खूबसूरती के मामले में अंबानी परिवार की होने वाली बहू बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. 16 अक्टूबर को राधिका का बर्थडे था और इस दौरान उनका एक लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल इंस्टाग्राम पर राधिका मर्चेंट के एक फैन पेज पर उनकी एक फोटो पोस्ट की गई है. इस फोटो में राधिका गोल्ड फ्रिंज लेयर्ड, हॉल्टर नेकलाइन के साथ एक क्रॉप्ड सिल्हूट टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं. राधिका ने इसे व्हाइट इंबॉइडर्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया है. फोटो में वे किसी समुद्र किनारे बैठी मुस्कुराती दिख रही हैं. लेकिन क्या आप इस आउटफिट की कीमत जानते हैं?
View this post on Instagram
स्कर्ट की कीमत ने उड़ाए होश
राधिका मर्चेंट का गोल्ड-टोन 'क्वेला' टैंक टॉप कल्ट गैया लेबल का है और इस ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 51,300 रुपए है. लेकिन उनकी स्कर्ट की कीमत आपके होश उड़ा सकती है. राधिका ने जो स्कर्ट इस गोल्डन टैंक टॉप के साथ पहनी है यह ब्रुनेलो कुसीनेली लेबल की है और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 4 लाख 98 हजार 912 रुपए है.
गणपति सेलिब्रेशन में भी पहनी थी इतनी महंगी साड़ी
बता दें कि इससे पहले गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भी राधिका का लुक काफी वायरल हुआ था. समारोह के लिए नीता अंबानी की होने वाली बहू ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पेस्टल सीक्वन्स जॉर्जट साड़ी पहनी थी.इस साड़ी लुक ने पूरे इवेंट की लाइमलाइट बटोर ली थी. मनीष मल्होत्रा की वेबसाइट की मानें तो इस साड़ी की कीमत 2,75,000 रुपए थी.