नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. दो दिनों में 46.72 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
पहले दिन ‘रईस’ ने 20.42 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म ने ने 26.30 करोड़ की कमाई की है.
इसके साथ ही शाहरूख की इस फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये फिल्म गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' ने गणतंत्र दिवस पर 26.25 करोड़ की कमाई की थी.
इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' पिछले साल 22 जनवरी को रिलीज हुई थी और गणतंत्र दिवस के दिन इस फिल्म ने 17.35 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 26 जनवरी को 15.60 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2014 में सलमान खान की फिल्म 'जय हो' ने 26 जनवरी को 26 करोड़ की कमाई की थी. साल 2013 में 25 जनवरी को ही सैफ अली खान की फिल्म 'रेस 2' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 20 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' गणतंत्र दिवस के दिन ही रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने पहले दिन 23 करोड़ की कमाई की थी.
तो अब शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' ने गणतंत्र दिवस पर कमाई करने वाली इन सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गणतंत्र दिवस की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आगे भी वीकेंड का पूरा फायदा इसे मिलेगा और ये फिल्म अपने पांच दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई करेगी.
इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी. गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबर खड़े दिखते हैं.
फिल्म में एक्शन भरपूर है. कई जगहों पर फिल्म काफी रियलिस्टिक लगती है. फिल्म में अस्सी के दशक के गुजरात का शानदार खाका खींचा गया है. फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया का निर्देशन अच्छा है और फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ है.
इस फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग भी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें-