BOX OFFICE: शाहरुख की 'रईस' ने ओपनिंग डे पर की है शानदार कमाई...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' बुधवार को आखिरकार सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज हो गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन ना केवल दर्शकों के दिलों पर बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू बिखेर दिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी बुधवार को 20 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की.
#Raees has a FANTASTIC Day 1... Wed ₹ 20.42 cr... Today [Thu; Republic Day] will witness HUMONGOUS biz again.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
पहले ही दिन 20.42 करोड़ रुपए की शानदार कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर रईस ने पहले ही दिन 20.42 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. तरण आदर्श की मानें तो गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर छुट्टी होने की वजह से फिल्म ''रईस'' जबर्दस्त कमाई करेगी. इतना ही नहीं इसके बाद वीकेंड होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में अभी और बढ़त होने की संभावना है.
मूवी रिव्यू: जानें, कैसी है शाहरुख की 'रईस'...
बुधवार को इस साल की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक रोशन की 'काबिल'. एक ही दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज होने से दोनों अभिनेता परेशान है कि कहीं एक फिल्म की वजह से दूसरे के कारोबार को नुकसान न पहुंचे. ऐसे में सारा दारोमदार फिल्म की कहानी और उसके कंटेंट पर है.
साल की शुरुआत में बॉलीवुड के दो दिग्गजों की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने से दर्शकों के सामने बड़ी उलझन है. अगर किसी को एक ही फिल्म देखनी है तो वो कौन सी देखें इसका चुनाव बड़ा मुश्किल है. या फिर दोनों की फिल्में देखनी चाहिए. इसे लेकर दर्शक जवाब खोज रहे हैं.
एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान ने शाहरुख की फिल्म रईस देखी है. यासीर उस्मान ने बताया कि शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्म दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. उन्होंने फिल्म के मजबूत पहलुओं को प्वाइंट्स में बताया है जो इस प्रकार है....
1- फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी. गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबर खड़े दिखते हैं.2 - फिल्म में एक्शन भरपूर है. कई जगहों पर फिल्म काफी रियलिस्टिक लगती है. फिल्म में अस्सी के दशक के गुजरात का शानदार खाका खींचा गया है.
3 - फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया का निर्देशन अच्छा है और फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ है.
लेकिन जैसा कि हर फिल्म में होता है, कुछ अच्छे प्वाइंट्स के साथ कुछ कमजोर प्वाइंस्ट्स भी होते हैं जो इस प्रकार है...
1. फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं लगता. इस तरह की गैंगस्टर फिल्में पहले भी कई बार बन चुकी है. इस फिल्म में आपको अमिताभ की अग्निपथ, अजय देवगन की वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों की झलक नजर आती है. लगता है उन्हीं को मिला जुला कर एक फिल्म बना दी गई है.2. पौने तीन घंटे लंबी फिल्म बोझिल लगती है. आइटम सॉन्ग औऱ रोमैंटिक गाने ठूंसे हुए से लगते हैं.
3. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके चौंका सकता है. शाहरुख के फैन्स को हो सकता है कि ये क्लाइमैक्स हजम न हो.
आपको बता दें कि यासिर उस्मान ने 'रईस' को 5 में 3 स्टार दिये हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-