नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' का दूसरा गाना 'जालिमा' रिलीज हो गया है. ये गाना शाहरुख खान और माहिरा खान पर फिल्माया गया है. इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान पुराने स्टाइल में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.


'जालिमा' गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने गाया है. इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी 'रईस' फिल्म में शाहरुख खान रईस की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.