सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, बारात का वीडियो आया सामने, फूल स्वैग में दिखे दूल्हे राजा
Raghav Chadha Barat Video Viral: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं हाई सीक्योरिटी के बीच भी बारात का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
Raghav Chadha Barat Video Viral: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई. दोनों की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में हुई. इस खास मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल था. इस पंजाबी वेडिंग में बॉलीवुड जगत से लेकर और राजनीति की कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां भी शामिल हुईं.
दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में खूब जचे राघव-परिणीति
वहीं फैंस परिणीति और राधव को दुल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब थे. ऐसे में अब दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं इस ड्रीम वेडिंग में राघव ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी, तो वहीं परिणीति क्रीम कलर के लहंगे में बेहद प्यारी और खूबसूरत लगी रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहा है.
View this post on Instagram
बारात का वीडियो हुआ लीक
बता दें कि इस हाई प्रोफाइल शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था. बावजूद इसके बारात का एक वीडियो लीक हो गया, जहां दुल्हे राजा बारातियों के साथ दिखाई दिए. वहीं शेरवानी और सर पर शेहरा बाधें काले चश्मे में राघव चड्ढा किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
इस दिन होगी रिसेप्शन पार्टी
वहीं न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद कपल दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर रिसेप्शन पार्टी देंगे. दिल्ली के रिसेप्शन में राजनितिक जगत से जुड़े कई दिग्गज नेता शामिल होंगे, तो वहीं मुंबई वाली पार्टी मे बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिलेगा.