Watch: Parineeti Chopra संग वायरल वीडियो पर Raghav Chadha ने तोड़ी चुप्पी, ब्लश करते हुए कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए राघव चड्ढा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा ये सभी सवाल उनसे पूछे जाएं, परिणीति से नहीं.
![Watch: Parineeti Chopra संग वायरल वीडियो पर Raghav Chadha ने तोड़ी चुप्पी, ब्लश करते हुए कही ये बात Raghav Chadha breaks silence on viral video with Parineeti Chopra Watch: Parineeti Chopra संग वायरल वीडियो पर Raghav Chadha ने तोड़ी चुप्पी, ब्लश करते हुए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/2e69c1c0d5d22d346d75931852f222ee1679643991891355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड और सियासत का मेल हाल ही के दिनों में देखा गया, जब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक साथ कई मौकों पर स्पॉट किए गए. जाहिर है सवाल उठने है. अब सवाल उठे तो राघव चड्ढा ने इस पर सफाई दी है. राघव चड्ढा ने एबीपी न्यूज से मुखाबित होते हुए कहा कि इस बारे में परिणीति ने नहीं बल्कि उनसे सवाल किया जाए. दो दिन पहले मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के चर्चित नेता और पंजाब से राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा संग स्पॉट किया गया है.
AAP के राज्यसभा सांसद @raghav_chadha का हाल ही में परिणीति चोपड़ा संग वीडियो वायरल हुआ था. इस पर जब एबीपी न्यूज़ ने राघव से सवाल पूछा तो देखिए उन्होंने क्या जवाब दिया.... @jainendrakumar #RaghavChadha #ParineetiChopra #AamAadmiParty #Bollywood pic.twitter.com/11xIAQfZyM
— ABP News (@ABPNews) March 24, 2023
एक साथ हुए स्पॉट
दोनों को इस कदर कैमरे में स्पॉट होने के बाद लोग कयास लगाने लगे. दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया है. जहां दोनों का एक साथ कूल लुक में नजर आया है. दोनों को ही बीती शाम व्हाइट शर्ट में देखा गया है. इनके फैंस तो ये फोटो देखने के बाद ये भी पूछने लगे हैं कि कहीं ये दोनों एक दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे. हालांकि, इस पर कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी.
मौजूदा साल के जनवरी महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स' के सम्मान से एक साथ नवाजा गया था. भारत में पहली बार किसी को यह सम्मान मिला था. इस ऑनर का नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन (एनआईएसएयू) ने भारत में ब्रिटिश काउंसिल और यूके के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) के साथ मिलकर इसका अयोजन किया था. यह सेरेमनी ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को ध्यान में रखते हुए की गई थी. खास बात है कि यहां भारतीय छात्रों की उपलब्धियों को देखते हुए सेलिब्रेट किया गया था.
दोनों हैं सिंगल
बता दें, आज से 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं. वहीं राघव चड्ढा की तालीम की बात करें तो वह लंदन स्कूल ऑफ इकॉनिमिक्स से पढ़ाई कर चुके हैं. परिणीति और राघव दोनों ही पढ़ाई में होशियार रहे और अपनी क्लास के टॉपर भी. ऐसा भी हो सकता है कि दोनों की आपस में बनती हो. रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो परिणीति सिंगल हैं और राघव ने भी 34 साल की उम्र तक शादी नहीं रचाई है.
ये भी पढ़ें: Uorfi Javed Relationship : उर्फी जावेद की जिंदगी में आया नया हमसफर! प्रपोजल फोटो शेयर कर दे डाला हिंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)