पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ इस तरह झगड़े सुलझाते हैं Raghav Chadha, फैंस को दिए टिप्स
Raghav Chadha On Fight: राघव चड्ढा ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि वो कैसे परिणीति के साथ लड़ाई सुलझाते हैं.
![पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ इस तरह झगड़े सुलझाते हैं Raghav Chadha, फैंस को दिए टिप्स raghav chadha reveals how he resolve a fight with Parineeti Chopra पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ इस तरह झगड़े सुलझाते हैं Raghav Chadha, फैंस को दिए टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/e4da930d3e4def8c8f539681684f9f501707107381448355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raghav On Fight With Parineeti: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. ये कपल बीते साल सितंबर में शादी के बंधन में बंधा था. परिणीति और राघव ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जब से राघव और परिणीति की शादी हुई है ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं. राघव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि शादी से उन्होंने क्या सीखा है. इतना ही नहीं साथ ही बताया कि वो कैसे अपने झगड़े सुलझाते हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में आईसीसी यंग लीडर फोरम से बातचीत की थी. इस बातचीत में कपल ने कई खुलासे किए. इतना ही नहीं राघव चड्ढा ने नए कपल्स के लिए सलाह भी दी है.
इस तरह झगड़े सुलझाते हैं
राघव ने कहा- अपनी शादी के शुरुआत में ही मुझे एहसास हो गया है कि पत्नी हमेशा सही होती है. अगर आप ये समझ जाते हैं तो इसमें कोई असहमति नहीं है. बिल्कुल, असहमतियां हैं और एक चीज जो हम आमतौर पर करते हैं या करने की कोशिश करते हैं वह है लड़ाई के दौरान सो जाना नहीं.
राघव ने आगे कहा- अगर किसी चीज पर असहमति होती है तो कभी वो मुझे अपना प्वाइंट ऑफ व्यू समझा देती थीं या कभी मैं उन्हे समझा देता हूं. ऐसा बहुत कम होता था कि हम दोनों ही किसी बात पर सहमत और अहसमत होते. इस तरह से हम प्रैक्टिल तरीके से अपनी लड़ाईयां सुलझा लेते हैं.
View this post on Instagram
बता दें परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग डेब्यू की तस्वीरें भी शेयर की थीं. परिणीति के सिंगिंग डेब्यू पर राघव ने भी उन पर प्यार बरसाया था. परिणीति ने पोस्ट में बताया था कि जब वो नर्वस थीं तो राघव ने ही उनका हौंसला बढ़ाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)