Raghav Chadha को संसद में याद दिलाया गया था पहला प्यार, Parineeti Chopra से सगाई के बाद वीडियो हुआ वायरल
Raghav Chadha Viral Video: राघव चड्ढा का पार्लियामेंट से एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चढ्डा पहले प्यार के बारे में पूछने पर शर्माते नजर आ रहे हैं.
Raghav Chadha Viral Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई के बंधन में बंधने से पहले से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. इस कपल ने सगाई को लेकर अपनी चुप्पी तो नहीं तोड़ी थी, लेकिन खबरों से कोई दूर नहीं रह पाया. अब दोनों की सगाई हो चुकी है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खासा पसंद कर रहे हैं. अब संसद टीवी से राघव चड्ढा का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें राघव चड्ढा को पहला प्यार याद दिलाया जा रहा है.
'राघव प्यार तो एक ही बार होता है ना?'
राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा के साथ सगाई कर चुके हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बीच सगाई के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल है. दिलचस्प बात ये है कि ये वीडियो संसद सत्र के दौरान का है. जब राघव चड्ढा सत्र के दौरान किसी को बधाई दे रहे होते हैं. इसके बाद स्पीकर वैंकेया नायडू राघव चड्ढा से पूछते हैं, 'राघव मेरे ख्याल से प्यार एक ही होता है ना? पहला प्यार, दूसरा प्यार ऐसा होता है क्या? पहला प्यार ही होता है ना?'
View this post on Instagram
राघव चड्ढा ने कुछ इस तरह दिया जवाब
प्यार के बारे में पूछे जाने पर राघव चड्ढा गए और बोले, 'मैं इस मामले में इतना अनुभवी नहीं हूं सर, अभी जीवन में इतना अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन हां अच्छा होता है सर. जितना लोगों से समझा है सर.'
स्पीकर ने दी ये सलाह
राघव के इस जवाब के बाद स्पीकर वैंकेया नायडू कहते नजर आ रहे हैं, 'हां पहला प्यार अच्छा होता है वही रहना है जिंदगी भर, जिंदगी भर.'
फिल्म के सेट पर हुआ प्यार
जहां तक इस कपल की लव स्टोरी की बात है राघव और परिणीति की प्रेम कहानी ज़्यादा पुरानी नहीं है. माना जाता है कि ये लव स्टोरी पिछले साल तब शुरू हुई जब दोनों की मुलाकात परिणीति के एक फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई. परिणीति पंजाब में इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रहीं थीं और सेट पर एक दोस्त के नाते राघव चड्ढा वहां परिणीति से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. खबरों के अनुसार इसी के बाद से दोनों ने एक-दूसरे को और गहराई से समझने और फिर एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला किया.