Rahat Fateh Ali Khan Controversies: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इस वक्त अपने शागिर्द को चप्पलों से बेरहमी से मारने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका अपने शागिर्द को पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद वे विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी हरकत का विरोध कर रहे हैं और उनपर भड़कते नजर आ रहे हैं.


हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहत फतेह अली खान किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हों. इससे पहले भी सिंगर का नाम कई विवादों में सामने आ चुका है. पहले साल 2018 में पाकिस्तानी सिंगर नुसरत फतेह अली खान की बेटी ने कहा था कि जो भी उनके पिता के गानों को गाएगा, वे उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.


राहत फतेह अली खान ने खुद को बताया था 'वारिस'
नुसरत फतेह अली खान की बेटी निदा नुसरत ने लाहौर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वे नुसरत फतेह अली खान की इकलौती वारिस हैं और उनके पिता के गानों का कॉपीराइट सिर्फ उनके पास है. ऐसे में अगर कोई इनके गाने गाना चाहे तो उन्हें निदा से इजाजत लेनी होगी. इसपर राहत फतेह अली खान ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.


'मुझे किसी की इजाजत की जरूरत क्यों होगी?'
राहत फतेह अली खान ने जियो टीवी से बात करते हुए कहा था- 'मैं अपने उस्ताद और चाचा नुसरत फतेह अली खान का वारिस और एडॉप्टेड बेटा हूं. मुझे किसी की इजाजत की जरूरत क्यों होगी?' इसके बाद निदा ने भी कहा था कि राहत फतेह अली खान उनके भाई हैं और वे उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगी.


विदेशी करेंसी की स्मगलिंग में सामने आया था नाम
साल 2019 में राहत फतेह अली खान फिर एक बार तब कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनें जब उनपर तीन साल तक भारत में विदेशी करेंसी की स्मगलिंग का आरोप लगा. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक राहत फतेह अली खान को 340,000 डॉलर (2.42 करोड़ रुपए) मिले थे, जिसमें से 225,000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) की स्मगलिंग करने का दावा किया गया था.


शागिर्द की पिटाई कर फंसे राहत
अब एक बार फिर राहत फतेह अली खान चर्चा में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने शागिर्द से किसी बोतल के गुम होने पर उसे चप्पल से पीट रहे हैं. हालांकि सिंगर ने मामले पर सफाई देकर शागिर्द से माफी मांगी है और शागिर्द ने भी उनकी गलती ना होने की बात कही है. इसके बावजूद राहत फतेह अली खान सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Fighter Box Office Collection Day 4: 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर जड़ा शतक, चार दिनों में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी एरियल एक्शन फिल्म