'पहले मारो, फिर जबरदस्ती वीडियो बनवाओ...', पिटाई मामले में शागिर्द ने दी सफाई तो राहत फतेह अली खान पर भड़के लोग
Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: राहत फतेह अली खान ने दो वीडियोज पोस्ट किए हैं जिसमें शागिर्द मामले पर सफाई दे रहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स सिंगर पर उसे धमकाकर वीडियो बनवाने का दावा कर रहे हैं.
Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राहत अपने एक शागिर्द को चप्पल से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सिंगर ने एक और वीडियो पोस्ट कर मामले पर सफाई दी है और शागिर्द से माफी भी मांगी है. वहीं राहत ने दो और वीडियोज पोस्ट किए हैं जिसमें उनका शागिर्द मामले पर उस्ताद की गलती ना होने का दावा कर रहा है.
राहत फतेह अली खान के शागिर्द को वीडियो में कहते सुना जा सकता है- 'जो कुछ भी ये चल रहा है सब झूठ है, जिस बोतल की बात हो रही है वो मुर्शद पाक ने पानी के ऊपर पढ़ा हुआ था और वो बोतल मुझसे गुम हो गई थी. वो मेरे उस्ताद जी हैं, मेरा 40 साल से उनके साथ शागिर्दगी का रिश्ता है. ये वीडियो जिसने भी बनाई है वो बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. वो मेरे उस्ताद हैं,वो मुझे मार भी सकते हैं और डांट भी सकते हैं.'
View this post on Instagram
'ब्लैकमेल किया है या रिश्वत दी है...'
शागिर्द के इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग ये दावे कर रहे हैं कि राहत फतेह अली खान ने उसे डराया-धमाकाया है और वीडियो बनवाया है. एक यूजर ने लिखा- 'शर्म आनी चाहिए, अब ये मेरे फेवरेट नहीं!' एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'उसने यह बात कहने के लिए या तो उसे ब्लैकमेल किया है या रिश्वत दी है!'
यूजर्स ने शागिर्द की सफाई को नकारा
एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- 'हम सभी जानते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं, इस बकवास को रोकें. एक आदमी बनें और इन सिंगर्स के खिलाफ खड़े हों. अगर आप सच बताएंगे तो लोग आपकी बहुत ज्यादा इज्जत करेंगे. हम जानते हैं कि यह शराब की एक बोतल थी जिसके लिए वह आपको पीट रहे थे.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'यह ओरिजिनल वीडियो से भी ज्यादा परेशान करने वाला है!'
'आपको शर्म आनी चाहिए...'
यूजर ने आगे कहा- 'पहले आप उसे बेरहमी से पीटते हैं और फिर उसे यह रिकॉर्ड करने के लिए मजबूर करते हैं. आपको शर्म आनी चाहिए राहत फतेह अली खान. आपने मेरी नजरों में अपनी सारी इज्जत खो दी है. टैलेंट की कितनी बर्बादी है! अगर आप एक सही इंसान की तरह बर्ताव नहीं कर सकते तो इसका कोई मतलब नहीं है. अपना दम वाला पानी एंजॉय करें.'