कोरोना संकट में क्रिकेटर Pat Cummins ने दान में दिए 50,000 डॉलर, राहुल बोस ने कहा- बिना एक भी बॉल फेंके ऐसे टॉप रैंकिंग में आया जाता है
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आईपीएल खिलाड़ी पैट कमिंस ने भारत में चल रहे कोविड -19 संकट को देखते हुए लोगों की मदद पीएम कार्स फंड को 50,000 डॉलर दान किए है. वहीं इसके बाद एक्टर और फिल्म निर्माता राहुल बोस ने पैट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की है.

इस बुरे वक्त में देश की मदद करने वाले क्रिकेटर पैट कमिंस के लिए राहुल बोस ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक एक ट्वीट किया और लिखा कि, एक भी गेंद फेंके बिना रैंकिंग में शीर्ष पर ऐसे पहुंचा जा सकता है. @ patcummins30 सलाम. राहुल का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और फैन्स भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पैट ने की ट्विटर पर पोस्ट
वहीं इससे पहले पैट ने ये घोषणा करते हुए एक ट्वीट किया था कि, उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए कुछ दान दिया है. पैट ने लिखा कि, भारत ऐसा देश है जो मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है. यहां के लोग बहुत ही दयालु हैं. और मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता है.
इस वक्त आईपीएल होना क्या सहीं है ?
इसके आगे उन्होंने आईपीएल की बात करते हुए कहा कि, जहां देश में हालात इतने खराब है वहां इस वक्त आईपीएल करवाना क्या सही है?. लेकिन इस मामले में मुझे सलाह दी जाती है कि आईपीएल इस लिए जारी है ताकि लोगों तो इस मुश्किल वक्त में हर दिन कुछ घंटों का आनंद और राहत प्रदान कर सकें. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, मैंने भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति खरीदने के लिए पीएम कार्स फंड में योगदान दिया है. और मैं अपने साथी आईपीएल खिलाड़ियों से भी ऐसा करने की गुजारिश करता हूं. जिन लोगों के दिलों ने भारत को छुआ है वो इस वक्त उनकी मदद जरूर करें, मैंने इसके लिए 50, 000 डॉलर दान किए है.
लोगों को मदद के लिए करूंगा जागरूक
उन्होंने लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि इस सार्वजनिक अपील से हम अपनी भावनाओं को उन सभी कार्यों में शामिल कर सकते हैं जो लोगों के जीवन में रोशनी लाएंगे. मुझे पता है कि मेरा दान चीजों की भव्य योजना में नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे किसी को कोई फर्क पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को मिल गया मिस्टर परफेक्ट, देखें रोका सेरेमनी का वीडियो
Bhojpuri Song: काजल राघवानी के नए गाने मचाया धमाल, दो दिन में मिले इतने लाख व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

