एक्सप्लोरर
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में कैसा होगा प्रियंका-राहुल गांधी का लुक, सामने आईं तस्वीर
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
!['द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में कैसा होगा प्रियंका-राहुल गांधी का लुक, सामने आईं तस्वीर rahul gandhi and priyanka gandhi's look from film The Accidental PrimeMinister 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में कैसा होगा प्रियंका-राहुल गांधी का लुक, सामने आईं तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/28171308/anupam-kher.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया है कि कौन सा एक्टर किस रियल लाइफ कैरेक्टर को प्ले कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने लिखा, 'एक्टर अर्जुन माथुर, राहुल गांधी के और अहाना कुमरा, प्रियंका गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. ' इसके अलावा अनुपम खेर ने फिल्म के एक और किरदार का लुक रिवील किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव का लुक शेयर किया. फिल्म में एक्टर अजीत सतभाई पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का किरदार निभा रहे हैं.
अनुपम मानते हैं कि मनमोहन सिंह की भूमिका उनके अब तक निभाए सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक है. उन्होंने कहा, "मैंने इस पर पूरी बारीकी से ध्यान दिया है. हमने एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो एक व्यक्ति, बुद्धिजीवी और राजनेता के लिए बड़ी श्रद्धांजलि है, जिन्हें गलत समझा जाता है, या शायद समझा ही नहीं गया है." 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की रिलीज के लिए तैयार अनुपम ने कहा, "हम मनमोहन सिंहजी की बायोपिक को एक छोटी-सी फिल्म की तरह नहीं देख रहे हैं. हम इस फिल्म को अद्भुत दिखाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसके वे (मनमोहन सिंह) हकदार हैं."
बता दें कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. ये फिल्म संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारिक है. फिल्म में एक्टर अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर ने किया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)