Rahul Gandhi को किसने कहा 'मोहब्बत की दुकान'? बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई
Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर फिल्मी जगत के कई सितारों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस नेता राहुल आज यानी 19 जून को अपना अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. राहुल गांधी अब रायबरेली से सांसद भी हैं और देश के मोस्ट एलिजबल बैचलर भी माने जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव राहुल अभी तक कुंवारे हैं.
जन्मदिन के मौके पर जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को बधाई दी है. वहीं फिल्मी सितारे भी इसमें पीछे नहीं रहे. कई सेलेब्स ने राहुल गांधी को बर्थडे विश किया है.
राहुल गांधी को सेलिब्रिटीज ने किया बर्थडे विश
रितेश देशमुख ने राहुल गांधी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे श्री राहुल गांधी जी...आपको अच्छी हेल्थ, खुशी और प्यार के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हैप्पी बर्थडे राहुल गांधी.'
Happy Birthday Shri @RahulGandhi ji.. wishing you great health, happiness and love. #HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/pT1kBdEtL9
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 19, 2024
एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने भी राहुल गांधी को विश किया है. उन्होंने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के फ्यूचर प्रधानमंत्री राहुल गांधी को जन्मदिन की अनेकों बधाई एवं शुभकामनाएं. देश के लिए लड़ते रहिए.'
Wishing you a very happy birthday, future PM of India, Rahul Gandhi ji. Keep fighting for the country.🌹 @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/CJkq9cMysP
— KRK (@kamaalrkhan) June 19, 2024
बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी राहुल कांधी को विश किया. उन्होंने लिखा, 'दिल से मेरे दोस्त श्री राहुल गांधी को बर्थडे विश कर रहा हूं. आप उदारता के साथ नेतृत्व करते रहें और प्यार और सद्भाव का मैसेज देते रहें.'
Heartiest Birthday Greetings to my friend Shri @RahulGandhi. May you continue to lead with compassion and magnanimity and spread your hopeful message of love and harmony.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 19, 2024
साउथ एक्टर और कई हिंदी फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आने वाले प्रकाश राज ने भी राहुल गांधी को विश किया है. उन्होंने लिखा, 'ये दिन आपकी जिंदगी में कई बार आए राहुल गांधी, सेकुलर इंडिया की लड़ाई लड़ते रहिए. मोहब्बत की दुकान.'
happy returns of the day dear @RahulGandhi .. may your relentless fight and this relevant journey for a Secular India continue . More power to your “Mohabbat ki Dukan” pic.twitter.com/t1609lFEdq
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 19, 2024
बता दें, 19 जून 970 को राहुल गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ था. इनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी थे और मां सोनिया गांधी हैं. इनकी बहन प्रियंका गांधी भी राजनीति में हैं. वहीं इनकी दादी आजाद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं.
यह भी पढ़ें: Chandu Champion में धूम मचाने वाले Kartik Aaryan की ये 5 फिल्में जरूर देखें, ओटीटी पर फटाफट निपटाएं