Rahul Gandhi के सपोर्ट में रहे ये बॉलीवुड सितारे, खुलेआम दिया साथ, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
Bollywood Celebs Support Rahul Gandhi: बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जो राहुल गांधी के समर्थक हैं. कई सेलेब्स ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ सड़क पर पैदल चलकर उन्हें अपना समर्थन दिया था.
Bollywood Celebs Support Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने कमैबक कर लिया है. कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 99 सीटों पर जीत हासिल की है. जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा है जिन्होंने पदयात्रा की, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो दूर-दराज लोगों से मिलते रहे, ग्राउंड पर काम किया. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलेआम राहुल गांधी के समर्थन में उतरे और उनके साथ पदयात्रा में भी शामिल हुए. आइए जानते हैं किसने-किसने राहुल गांधी का साथ दिया था.
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्देशक हैं. महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट कांग्रेस और राहुल गांधी की समर्थक हैं. वे हैदराबाद में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के साथ सड़क पर 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलती हुई नजर आई थीं. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, ''जी हां, कुछ समय के लिए, एकदम सटीक कहे तो साढ़े 10 किलोमीटर.''
रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी
रश्मि देसाई टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं. वे बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल को रश्मि का भी साथ मिला था. रश्मि भी राहुल के साथ सड़क पर पैदल चलती हुई दिखाई दी थीं. रश्मि देसाई के साथ ही एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी राहुल गांधी और कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुई थीं. आकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से राहुल गांधी संग भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
अमोल पालेकर
वेटरन एक्टर अमोल पालेकर ने भी 'भारत जोड़ो यात्रा' के समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साथ दिया था. जब यह यात्रा महाराष्ट्र पहुंची थी तब राहुल के समर्थन में अमोल पालेकर उनके साथ सड़क पर पैदल चलते हुए नजर आए थे. इस दौरान राहुल ने अमोल का हाथ थाम रखा था.
रिया सेन
एक्ट्रेस रिया सेन ने भी 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी का साथ दिया था. रिया सेन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से राहुल संग तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ''इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनना बहुत उत्साहजनक था! विचारों में एकता नकारात्मकता पर विजय प्राप्त करती है.''
सुशांत सिंह
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह भी राहुल गांधी और कंग्रेस के समर्थक हैं. 'भारत जोड़ो यात्रा' का उन्होंने जमकर समर्थन किया था. वहीं वे राहुल गांधी संग कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए भी नजर आए थे. एक्टर ने तब राहुल गांधी और कांग्रेस के समर्थन में जबरदस्त भाषण भी दिया था.
यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की जीत पर साउथ सुपरस्टार्स ने दिल खोलकर दी बधाई, कंगना रनौत पर बॉलीवुड से सिर्फ एक शख्स बोला