कादर खान के गुज़रने पर गोविंदा ने कहा, वो मेरे उस्ताद ही नहीं बल्कि, पिता की तरह थे
गौरतलब है कि अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है. वह 81 साल के थे. उनके बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे.
कादर खान का निधन: मौत से किस को रस्तगारी है, आज इनकी तो कल हमारी बारी है
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कादर खान के गुज़रने पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “कादर खान जी ने अपने आश्चर्यजनक अभिनय कौशल से स्क्रीन को चमकाया और रोशन कर दिया. उनके अनोखे सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए शुक्रिया. वो एक कामयाब स्क्रीनराइटर थे, कई यादगार फिल्मों से जुड़े रहे. उनके चले जाने का दुख है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.”
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कादर खान के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने कादर खान को याद करते हुए लिखा, “अगर आप उन बच्चों में से हैं जो 80 और 90 के दशक में हिंदी फिल्में देखा करते थे तो बहुत उम्मीद है कि आप कादर खान के जादू से वाबस्ता हुए हों. कभी उनसे मुलाकात करने का सौभाग्य तो नहीं मिला लेकिन अगर मैं कभी उनसे मिलती तो ये ज़रूर कहती ‘शक्रिया आप की कॉमेडी के लिए’, शुक्रिया आपके क्राफ्ट के लिए.”