सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोले राहुल गांधी- प्रतिभाशाली अभिनेता, बहुत जल्द चला गया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक शोक में डूबा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाई है. फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत तक शोक में डूबा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,'' मुझे सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर दुख हो रहा है. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, बहुत जल्द चला गया. दुनिया भर में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.''
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने सुशांत की मौत पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा,'' सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता जल्द ही चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मनोरंजन की दुनिया में उनकी कामयाबी ने कई को प्रेरित किया और वह कई यादगार फिल्मों की याद अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं . मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. ॐ शांति.''
वहीं, राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा,'' हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है. उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था. उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है. ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे.''
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,''मेरे पास शब्द नहीं हैं, समझ नहीं आ रहा हैं कि आपने क्यों इस तरह से किया. एक उज्ज्वल युवा बच्चे के तौर पर जो बालाजी के लिए आया था एक सितारा बना जिसने पूरे राष्ट्र को अपना कायल बनाया. तुमने एक लंबा सफर तय किया था और अभी कई और मील की दूरी पर जाना था. तुम भी जल्द ही चले गए. सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारी याद आएगी.''