राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
ये वायरल वीडियो दिल्ली के मल्टिप्लेक्स का बताया जा रहा है. जिसमें राहुल गांधी सिनेमा हॉल में बैठे नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी एक्टर आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज 'आर्टिकल 15' देखने पहुंचे हैं. ये वीडियो उसी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने बनाई है. राहुल गांधी की इस वायरल वीडियो पर जनता के भी मजेदार कमेंट्स सामने आ रहे हैं.
लोगों को राहुल गांधी का यूं आम आदमी की तरह फिल्म देखना खासा पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, राहुल सिर्फ आम आदमी की तरह फिल्म नहीं देख रहे हैं बल्कि आम आदमी की तरह देश के रिवेन्यू में भी सहयोग दे रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह..काश मैं भी उन्हें आम लोगों की तरह ऐसे फिल्म इंजॉय करते देख पाती. एक अन्य यूजर ने लिखा, अच्छी बात ही कि उन्होंने अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का फैसला किया. एक अन्य यूजर ने राहुल के इस अंदाज को आम जीवन और ऊंची सोच वाला कदम बताया है.
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल 15 का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. फिल्म में देश में मौजूद जातिवाद के बुरे साय का एक दर्दनाक पहलु दिखाया गया है. फिल्म के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि ये देश संविधान के अनुसार चलेगा और संविधान देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार प्रदान करती है.