(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीर में नजर आने वाले बच्चे के पिता थे सुपरस्टार, भाई भी है फेमस एक्टर लेकिन ये बच्चा क्यों हुआ गुमनाम?
Happy Birthday Rahul Khanna: कई ऐसे सुपरस्टार्स थे जिनका करियर तो सफल रहा लेकिन उनके बच्चों का करियर कुछ खास नहीं चला. उनमें से एक राहुल खन्ना भी हैं जिन्होंने फिल्में तो कीं लेकिन खास सफल नहीं हुए.
Happy Birthday Rahul Khanna: 70 के दशक में एक ऐसा एक्टर आया था जो काफी हैंडसम था और काफी सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. जब उनका करियर ऊंचाई पर था तब उन्होंने संन्यास ले लिया था और फिर वापसी की तो सफल रहे. उस एक्टर का नाम विनोद खन्ना है जिनके दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन वहीं राहुल खन्ना का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. विनोद खन्ना आज भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे किसी ना किसी तरह इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कौन हैं राहुल खन्ना?
20 जून 1972 को मुंबई में राहुल खन्ना का जन्म एक सुपरस्टार के घर हुआ. वो सुपरस्टार विनोद खन्ना थे वहीं राहुल खन्ना की मां गीतांजलि खन्ना हैं. राहुल खन्ना के छोटे भाई अक्षय खन्ना हैं और इनके अलावा इनकी दो बहनें भी हैं. राहुल खन्ना ने अभी तक शादी नहीं जबकि उनकी उम्र 51 साल के हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर राहुल खन्ना काफी एक्टिव रहते हैं और किसी ना फिल्म या वेब सीरीज में छोटे-मोटे रोल में नजर आ जाते हैं.
View this post on Instagram
राहुल खन्ना की फिल्में
साल 1999 में आई फिल्म 1947 अर्थ से राहुल खन्ना ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान भी थे और राहुल खन्ना को फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था. इसके बाद राहुल खन्ना ने 'लॉस्ट', 'रकीब', 'वेब अप सिड', 'ऐलान', 'दिल कबड्डी', 'लव आजकल', 'तहान', 'संदेश' जैसी कई फिल्में की लेकिन उनका फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा है. बताया जाता है कि राहुल खन्ना बिजनेस भी करते हैं.