Rahul Roy Career: मुंबई को यूं ही मायानगरी नहीं कहते हैं. एक हिट के बाद जहां किस्मत रातोंरात बदल जाती है तो दूसरी तरफ फ्लॉप होने के बाद स्टारडम भी जाते देर नहीं लगती. ये शहर जितना जल्दी अपनाता है, उससे कहीं ज्यादा जल्दी में आपको किनारे लगा देता है. कम से कम बॉलीवुड में कई सितारों के साथ तो ऐसा ही हुआ है. नब्बे के दशक में अपनी पहली ही फिल्म आशिकी से रोमांस के बादशाह बनने वाले राहुल रॉय इतने सुपरहिट हो गए थे कि उन्होंने 11 दिन के भीतर 47 फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन एक दिन ऐसा भी आया कि उन्हें जब इंडस्ट्री ने दरकिनार कर दिया, दर्शकों ने नकार दिया. 


आशिकी के बाद चमका था सितारा 
एक से बढ़कर एक गानों से सजी आशिकी के साथ राहुल रॉय ने डेब्यू किया था. महेश भट्ट की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था, वो युवा दिलों की धड़कन बन गए थे. अनु अग्रवाल के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट हो गई थी. दोनों सितारों ने पहली फिल्म से ही धमाल मचा दिया था. बॉलीवुड हंगामा को पिछले साल दिए इंटरव्यू में राहुल रॉय ने खुलासा किया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद उनके पास काम नहीं था लेकिन अचानक 11 दिनों में उनके पास 47 फिल्में आ गई थीं. उस बड़ी हिट फिल्म के लिए राहुल रॉय को 30 हजार रुपये की सैलरी मिली थी. 


आशिकी के बाद राहुल रॉय ने गजब तमाशा, सपने साजन के, फिर तेरी कहानी याद आई, गेम, गुमराह, मझधार, नसीब और अचानक जैसी फिल्में की लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. लगातार फ्लॉप होने के बाद धीरे-धीरे राहुल रॉय फिल्मों से साइड होने लगे. हालांकि, बतौर एक्टर राहुल रॉय ने अपनी एक्टिंग जिंदा रखने की पूरी कोशिश की. फिल्मों से वो टीवी पर भी शिफ्ट हुए, कई सीरियल में काम भी किया लेकिन फिर उनकी किस्मत एक बार पलटी 2006 में जहां उन्होंने बिग बॉस जीता. हालांकि, पहले की तरह बिग बॉस ट्राफी जीतने के बाद भी राहुल रॉय को उसका कुछ बड़ा फायदा नहीं मिला. 


निजी जिंदगी में भी रहे परेशान
पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ राहुल रॉय को निजी जिंदगी में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड में करियर नहीं चल पाने के बाद वो अपनी पत्नी राजलक्ष्मी खानविलकर के साथ ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे. वहां उन्होंने मुश्किल भरे दिन भी देखे, बर्तन तक साफ करने पड़े थे. पर एक वक्त आया कि पत्नी के साथ उनका रिश्ता आगे नहीं चल पाया और 2014 में डिवोर्स हो गया और राहुल रॉय इंडिया वापस चले आए. 


फिल्म की शूटिंग के दौरान आया था ब्रेन स्ट्रोक
राहुल रॉय 2020 में LAC-Live The Battle in Ladakh की शूटिंग कर रहे थे तब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था. मुश्किल वेदर के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका रॉय और जीजा रोमवीर सेन ने उनकी देखभाल की. उनकी बहन ने ही बताया था कि अस्पताल के बिल सलमान खान ने चुकाए थे. 


ये भी पढ़ें- फैमिली के सामने ब्रालेट पहनकर बैठी थी एक्ट्रेस की बहन, पापा ने टोका- टॉप पहनना भूल हो गई हो