Rahul Roy Health Update: 'ब्रेन स्ट्रोक' से शरीर का दाहिना हिस्सा प्रभावित, जीजा बोले- ट्रीटमेंट और दवाइयों का सही असर
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय की हालात में सुधार हो रहा है. लेकिन उनका शरीर का दाहिना हिस्सा प्रभावित हुआ है. उनका सीधा हाथ कमजोर हो गया है और चेहरे के दाईं तरफ वाला एरिया भी प्रभावित हुआ है. हालांकि उनके जीजा सोमीर सेन का कहना है कि वह ठीक हो रहे हैं और दवाइयां उन पर असर कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्टर राहुल राय को दो दिन पहले मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें 'ब्रेन स्ट्रोक' हुआ था. इसकी वजह से उन्हें अफेजिया नाम की बीमारी भी हो गई है. इसकी वजह से वह किसी भी वाक्य को सही तरीके से नहीं जोड़ पा रहे हैं. अस्पताल में उनकी सर्जरी करने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन इसे उनके लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है. इसलिए अभी इस पर काम नहीं हो रहा.
ईटाइम्स के मुताबिक, नानावटी अस्पताल का कहना है कि राहुल रॉय पर दवाइयों का असर हो रहा हैं और उसके वाइटल पैरामीटर सामान्य हो रहा है. राहुल के चेहरे का दाईं ओर का एरिया प्रभावित हुआ है और उनका सीधा हाथ भी कमजोर हो गया है. उनकी रिकवरी बहुत ही धीरे हो रही है और बाद में फीजियोथेरैपी के कई सेशन की जरूरत पड़ेगी.
दवाइयों को रहा है असर
बता दें कि राहुल को उस वक्त ब्रेन स्ट्रोक हुआ जब वह कारगिल में -15 डिग्री सेंट्रीग्रेड तापमान पर अपनी डिजिटल फिल्म 'एलएसी-लिव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे. राहलु के राखी बहन प्रियंका और जीजा रोमीर सेन उनकी देखरेख कर रहे हैं. रोमीर सेन ने राहुल के स्वास्थ्य के बारे में कहा,"हम राहुल भैय्या के साथ हैं और डॉक्टर्स ने जो दवाइयां लिखी हैं उनका असर हो रहा है. वह बहुत जल्द ही ठीक हो जाएंगे. लेकिन उनके प्रार्थना करिए."
28 नवंबर की रात हुए थे भर्ती
एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि 54 वर्षीय एक्टर राहुल रॉय को 7 दिन पहले करगिल में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था और फिर उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके बाद 28-29 नवंबर की दरमियानी रात 1.25 बजे उन्हें मुम्बई के नानावटी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-
KBC 12: कंटेस्टेंट को शोले से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं था मालूम, क्या आप जानते हैं सहीं जवाब
Bigg Boss 14: होटल चलाते हैं पवित्रा पुनिया के पति सुमित महेश्वरी, बोले- चार बार दे चुकीं हैं धोखा