ब्रेन स्ट्रोक के बाद ‘आशिकी’ फेम Rahul Roy से मिलने नहीं पहुंचे थे Mahesh Bhatt, एक्टर बोले – ‘अब काम की जरूरत है’
Rahul Roy Brain Stroke: फेमस एक्टर राहुल रॉय साल 2020 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसको लेकर अब उनकी बहन खुलासा किया कि उस वक्त महेश भट्ट उनसे मिलने नहीं आए थे.

Rahul Roy On Mahesh Bhatt: 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' (Aashiqui) फेम राहुल रॉय (Rahul Roy) साल 2020 में ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में हुआ था. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए एक्टर ने बताया था कि उस मुश्किल दौर में सलमान खान ने उनकी मदद करते हुए अस्पताल के सारे बिल चुकाए थे. वहीं अब राहुल ने अपने हालिया इंटरव्यू में ये भी राज खोला है कि उस दौरान इंडस्ट्री का कोई भी दोस्त महेश भट्ट, पूजा भट्ट या रवीना टंडन उनसे मिलने के लिए नहीं पहुंचे थे.
महेश और पूजा भट्ट ने नहीं पूछा हाल – राहुल रॉय
इस बात का खुलासा राहुल में हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में किया. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या 'आशिकी' बनाने वाले महेश भट्ट या उनकी बेटी पूजा ने उस वक्त उनका हालचाल लिया था. जिसपर राहुल के साथ मौजूद उनकी बहन ने कहा कि, 'उनके घर किसी दोस्त का तो क्या राहुल के जुड़वा भाई रोहित का भी फोन नहीं आया, जब भाई ही कॉल ना करें तो किसी स्टार से हम क्या उम्मीद करें...'
View this post on Instagram
सलमान खान ने चुकाए थे अस्पताल के बिल
इससे पहले उन्होंने ये बताया था कि, उस वक्त सिर्फ सलमान खान ने उन्हें फोन किया था और पूछा था कि क्या मैं कुछ मदद कर सकता हूं. जिसके बाद उन्होंने मेरे अस्पताल के सारे बिल चुका दिए थे. इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. सलमान ने हमारी इतनी मदद की लेकिन इसके बारे में उन्होंने कभी किसी को कुछ नहीं कहा, कोई पब्लिसिटी नहीं ली..' वहीं इंटरव्यू के दौरान राहुल ने ये भी कहा कि, ‘अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं और काम ढूंढ रहा हूं..अगर मुझे अब काम मिलता है बहुत खुशी होगी.’
ये एक्टर्स राहुल से मिलने पहुंचे थे
प्रियंका इस दौरान उन स्टार्स के नाम भी बताए जो राहुल से मिलने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि, 'एक-दो एक्टर्स राहुल से मिलने आए थे. जिसमें अदिति गोवित्रिकर, सुचित्रा पिल्लई शामिल है. उन्होंने भी हमारी थोड़ी मदद की थी..'
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

