Actor Become Star At 25: 90 के दशक में बॉलीवुड में सलमान खान और आमिर खान का राज चलता था. ये बॉलीवुड के स्टार माने जाते थे. जैसे कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टार हुआ करते थे. मगर 90 के दशक में एक स्टार आया और वो रातोंरात स्टार बन गया. हर कोई उसका दीवाना हो गया था. जिस तरह से बॉलीवुड के खान बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे इस 25 साल के एक्टर ने बैक टू बैक हिट फिल्में देकर सभी को पीछे छोड़ दिया था. मगर ये सारी सक्सेस कुछ ही सालों की थी. उसके बाद एक्टर का डाउनफॉल शुरू हो गया था.


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राहुल रॉय हैं. राहुल ने आमिर खान और सलमान खान के दो साल बाद इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. उनकी फिल्म आशिकी रिलीज होते ही हर जगह छा गई थी. राहुल इसके बाद से बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए थे. उसके बाद उन्होंने प्यार का साया, जुनून और गुमराह जैसी सक्सेसफुल फिल्में दी थीं.


ऐसे शुरू हुआ डाउनफॉल
राहुल ने तीन सालों में कुछ हिट फिल्में दीं तो कुछ फ्लॉप भी साबित हुईं थीं  लेकिन 1993 के बाद उनका डाउनफॉल शुरू हो गया था. अगले 7 सालों में राहुल सिर्फ 8 फिल्मों में नजर आए और ये सारी फ्लॉप साबित हुईं थीं. उसके बाद राहुल ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया. जब उन्होंने कुछ सालों बाद वापसी की तो दोबारा उनके हाथों में फेलियर ही आई. उन्होंने 12 फिल्में कीं और वो भी फ्लॉप रहीं. राहुल का करियर इस तरह चला कि उन्होंने 30 सालों में कम से कम 20 फिल्में फ्लॉप दीं. राहुल ने कहा था कि उनकी फिल्म च्वाइस काम नहीं आई. उन्होंने कई फिल्मों को साइन कर लिया जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. जिसकी वजह से उनके काम की क्वालिटी पर असर पड़ा.


आर्थिक तंगी झेली
2020 तक राहुल बॉलीवुड में वापसी की कोशिश करते रहे लेकिन लगता है किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. जिसके बाद कई हफ्तों तक उनका इलाज चला. राहुल ने ठीक होने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास इलाज करवाने के पैसे नहीं थे और तब सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया था. राहुल अब मुंबई में रह रहे हैं और बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: निया शर्मा की काली लिप्स्टिक के बाद अब Ankita Lokhande ने फ्लॉन्ट किया पर्पल सिंदूर, पति विक्की जैन ने उड़ाया मजाक