Rahul Vaidya Birthday: राहुल ने बचपन में ही थाम लिया था संगीत की दुनिया का दामन, मां की सलाह से मिला मुकाम
Rahul Vaidya: बिग बॉस उन्हें पहचान दी तो इस रियलिटी शो ने खतरों का खिलाड़ी बना दिया. बात हो रही है सिंगर राहुल वैद्य की, जिनका आज बर्थडे है.
Rahul Vaidya Unknown Facts: 23 सितंबर 1987 के दिन मुंबई में जन्मे राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इंजीनियर पिता कृष्णा वैद्य और हाउसवाइफ मां गीता वैद्य के घर जन्मे राहुल को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी. एक बार जब वह गाना गा रहे थे, उस वक्त उनकी मां ने उन्हें इस पर फोकस करने के लिए कहा. साथ ही, बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग भी दिलाने लगीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राहुल वैद्य की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
मां की सलाह पर शुरू हुआ करियर
मां की सलाह के बाद राहुल वैद्य ने भी अपनी पसंद को अपने करियर के रूप में चुनने का फैसला कर लिया. उन्होंने पढ़ाई-लिखाई के संगीत के अभ्यास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. वह कई इंटरव्यू में बयां कर चुके हैं कि उनके सिंगर बनने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी मां का है.
इन रियलिटी शो में दिखा चुके अपनी आवाज का जादू
बता दें कि राहुल वैद्य ने कई रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू दिखाया. सबसे पहले वह साल 2004-05 के दौरान इंडियन आइडल में शामिल हुए और रातोंरात उनकी आवाज ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली. राहुल ने इस शो में टॉप-3 में जगह बनाई थी. इसके बाद वह जो जीता वही सुपरस्टार, आ जा माही वे, झलक दिखला जा, म्यूजिक का महा मुकाबला आदि रियलिटी शो में नजर आए. उन्होंने बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था.
कई फिल्मों को अपने गानों से सजा चुके राहुल
राहुल वैद्य ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म शादी नंबर 1 में गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने हैलो मैडम गाना गाया था. इसके बाद उन्होंने जान-ए-मन और क्रेजी 4 आदि फिल्मों को अपने गानों से सजाया. इसके अलावा वह म्यूजिक एल्बम में भी राहुल अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. राहुल वैद्य ने साल 2021 के दौरान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार को अपना हमसफर बनाया था. हालांकि, शादी से पहले दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था.