Rahul Vaidya-Disha Parmar Video: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम और मशहूर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने टैलेंट के दम पर राहुल वैद्य ने इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. इस बीच राहुल वैद्य का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनका कार ड्राइवर राहुल की वाइफ यानी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) के बारे में सवाल पूछता हुआ नजर आ रहा है. जिस पर राहुल वैद्य अपने ही अंदाज में मजेदार जवाब देते हुए दिख रहे हैं. 


राहुल वैद्य का ये वीडियो है मजेदार


शनिवार को देर रात राहुल वैद्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य का नया कार ड्राइवर गाड़ी चला रहा है. इस दौरान वह राहुल से पूछता है कि मैडम (दिशा परमार) को कहां छोड़ना है सर. इस पर राहुल चौंक जाते हैं और ये कहते हैं कि ये बीवी हैं घर पर रहती हैं, साथ में रहते हैं. इस पर ड्राइवर कहता है कि सॉरी सर मुझे पता नहीं था क्योंकि मैडम को रास्ते से पिक किया है न इसलिए,


फिर राहुल कहते हैं कि घर पर ही साथ रहती हैं ये, क्या करूं और मजेदार एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं. जिस पर दिशा उनसे अच्छा कहती नजर आ रही हैं. राहुल वैद्य ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'नये ड्राइवर की सोच', साथ ही वीडियो पर टैग लाइन में राहुल ने लिखा है कि- 'नया भोला ड्राइवर मेरे दिल की बात को बोल गया.'










सोशल मीडिया पर छाया राहुल वैद्य का ये वीडियो


राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और उनके नए ड्राइवर के बीच की इस मजेदार कन्वर्सेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है. फैंस राहुल के इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद पिछले साल राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी कर ली थी. इसके बाद से ये कपल अक्सर अपने ऐसे ही मजेदार वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.


यह भी पढ़ें- Bappi Lahiri Birthday: आखिर किस इंसान को देखकर बप्पी लहरी को हुई थी सोना पहनने की चाहत, खुद कर चुके हैं खुलासा