एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'रेड', अक्षय की 'पैडमैन' को पछाड़ा, जानें कलेक्शन
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों के एक हफ्ते की कमाई के मामले में ये फिल्म TOP 5 में शामिल हो गई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों के एक हफ्ते की कमाई के मामले में ये फिल्म TOP 5 में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 63.05 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही अक्षय कुमार की 'पैडमैन' से आगे निकल गई है. बता दें कि पैडमैन ने सात दिनों में 62.87 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ने फिल्म की कमाई के आँकड़े जारी किए हैं.
तरन आदर्श ने बताया है कि ये फिल्म इस साल की फिल्मों में पहले हफ्ते की कमाई में दूसरे नंबर पर है. वहीं 166.50 करोड़ की कमाई के साथ दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' पहले नंबर पर है. 62.87 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की 'पैडमैन' है और 45.94 की कमाई के साथ 'सोनू के टीटू की स्वीटी' चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' है जिसने पहले हफ्ते में 22.75 करोड़ की कमाई की थी.
मार्केट एनालिस्ट ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई करेगी. यहां है इस फिल्म का डे-वाइज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 1 (Fri) – 10.04 Cr. Day 2 (Sat) – 13.86 Cr. Day 3 (Sun) – 17.11 Cr. Day 4 (Mon) – 6.26 Cr. Day 5 (Tue) – 5.76 Cr. Day 6 (Wed) – 5.36 Cr. Day 6 (Wed) – 5.36 Cr. Day 7 (Thu) – 4.66 Cr. TOTAL (NETT) – 63.05 Cr. TOTAL (DOMESTIC GROSS APPROX.) – 80.83 Cr. बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. इलियाना उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. फिल्म लोगों की काफी पसंद आ रही है और दर्शक भी इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं. यहां पढ़ें- मूवी रिव्यू: बिना वर्दी के भी हीरो हैं अजय देवगन, हौसले और ईमानदारी की कहानी है RAIDTOP 5 - 2018 Opening Week biz... 1. #Padmavaat ₹ 166.50 cr [9 days; select previews on Wed, released on Thu]... Note: Hindi + Tamil + Telugu. 2. #Raid ₹ 63.05 cr 3. #PadMan ₹ 62.87 cr 4. #SonuKeTituKiSweety #SKTKS ₹ 45.94 cr 5. #Pari ₹ 22.75 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion