The Kapil Sharma Show: 'मुझ जैसा आदमी ना घर का रहा ना घाट का', राज बब्बर ने पॉलिटिक्स को लेकर क्यों कही ये बात?
The Kapil Sharma Show: राज बब्बर ने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया कि पॉलिटिक्स जॉइन करने के बाद लोग उन्हें बहुत अमीर समझने लगे थे जबकि हकीकत ये नहीं है.
The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर अपने न्यू शो हैप्पी फैमिली- कंडीशंस अप्लाई को लेकर चर्चा मे हैं. इस बीच वह अपने तीनों बच्चों प्रतीक बब्बर, आर्या बब्बर और जूही बब्बर के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग से लेकर पॉलिटिक्स करियर को लेकर कई मजेदार बातें बताईं.
लोगों ने मुझे पैसे देने बंद कर दिए
द कपिल शर्मा का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें राज बब्बर से होस्ट कपिल शर्मा मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा पूछते हैं, सर कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि प्रोड्यूसर ने आपका पेमेंट रोक लिया हो, लेकिन जब आप पॉलिटिशियन बन गए तो वह आपको आपके पैसे देने के लिए पहुंच गए हो? इस सवाल के जवाब में राज बब्बर ने कहा, 'मैं जब सोशल लाइफ में चला गया तो जिन लोगों को मुझे पैसे देने थे उन्होंने देना भी बंद कर दिया, उनको लगा कि राज जी को अब पैसों की क्या जरूरत होगी'.
View this post on Instagram
गलत इम्प्रेशन है पॉलिटिक्स का
राज बब्बर ने आगे कहा, 'बहुत गलत इम्प्रेशन है पॉलिटिक्स का कि एक बार इसमें चले गए तो फिर तो आप 100-500 करोड़ के आदमी तो बन ही जाते हैं.' इसके बाद राज बब्बर कहते हैं कि हमारा क्या हुआ? मुझ जैसा आदमी ना घर का रहा ना घाट का. यहां से पेमेंट नहीं मिली और वहां से कुछ कमाया नहीं. सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देखिए कप्पू के सवाल खोलेंगे राज बब्बर की जिंदगी के कुछ रोमांचक किस्से'. द कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड शनिवार रात को प्रीमियर होगा'.
गौरतलब है कि राज बब्बर कांग्रेस पार्टी के मेंबर हैं. उन्होंने हाल ही में कॉमेडी शो हैप्पी फैमिली-कंडीशंस अप्लाई से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इसमें अतुल कुलकर्णी, रत्ना पाठक शाह और आयशा जुल्का जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं.
यह भी पढ़ें-Nilu Kohli Husband Death: टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का निधन, बाथरूम में मिली लाश