Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा शोमैन राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और दुनिया भर में अपनी अमिट छाप छोड़ी. वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. यूं तो उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट नरगिस संग उनका रिश्ता रहा.
राज कपूर और नरगिस की मुलाकात 'श्री 420' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई थी. हालांकि उनकी शादी नहीं हो सकी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि कृष्णा से शादी के बाद भी राज कपूर नरगिस के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों सात साल तक साथ रहे, लेकिन राज कपूर कृष्णा को तलाक नहीं देना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली.
खुद को सिगरेट के बट से जलाया करते थे राज कपूर
राज कपूर से जुदा होने के बाद नरगिस ने 1958 में सुनील दत्त से शादी रचा ली. लेखिका मधु जैन की किताब 'द कपूर: द फर्स्ट फिल्म फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा' के मुताबिक, जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली तो राज कपूर को धोखे जैसा महसूस हुआ. वे खुद को सिगरेट के बट से जलाया करते थे. वो बहुत शराब भी पीते थे इस किताब में ये भी लिखा है कि राज कपूर की पत्नी कृष्णा अपने पति और नरगिस के अफेयर के बारे में खुलकर बात करती थीं.
नरगिस के लिए रोते थे राज
किताब में लिखा है कि कृष्णा ने खक बन्नी रूबेन के साथ बातचीत में बताया था कि राज कपूर किस तरह टूट गए थे. उन्होंने बताया था कि जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की तो राज कुछ समय के लिए हर रात नशे में घर आने लगे. वे नरगिस के लिए बहुत रोते थे और रोते-रोते बाथटब में गिर जाते थे.