Raj Kapoor Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के सबसे दिग्गज कलाकार राज कपूर (Raj Kapoor) की 2 जून यानी आज 34वीं पुण्यतिथि है. 34 साल पहले 2 जून 1988 को राज कपूर ने आखिरी सांस ली थी. बॉलीवुड (Bollywood) को दुनिया के सामने खास पहचान दिलाने का श्रेय राज कपूर को ही जाता है. भारत के शो मैन के नाम मशहूर राज कपूर के चाहने वालों की संख्या भी काफी तादात में रही थी. फिर चाहे वो देश में हो या देश के बाहर. ऐसे फैन्स की दीवानिगी का किस्सा हम आपसे साझा करने जा रहे हैं.


मास्को में राज कपूर की टैक्सी को फैन्स ने उठा लिया था कंधों पर


दरअसल लगभग 6 साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान राज कपूर के बेटे और और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने बताया था कि जब मेरे पिताजी एक बार मास्को गए थे. तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. ऋषि ने बताया दरअसल पिताजी फिल्म मेरा नाम जोकर की तैयारियों में लगे हुए थे. लगभग 1960 के आस पास की बात है. फिल्म में रसियन सर्कस दिखाने के लिए वह एक रूसी सर्कस से बात करने के लिए मास्को पहुंचे तो वहां पहुंचकर टैक्सी का इंतजार कर रहे थे. उनकी यही यात्रा सुनियोजित नहीं थी. इस बीच उनको एक टैक्सी मिली और वह उसमें जाकर बैठ गए. लेकिन कार आगे चलने की वजह ऊपर उठने लगी और राज कपूर ने देखा कि गाड़ी को उनके कुछ फैन्स ने खुशी में उनका स्वागत करते हुए कंधों पर उठा लिया था. 


हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी कड़ी रहे राज कपूर


बेशक एक लंबा अरसा बीत चुका है राज कपूर के निधन को लेकिन उनकी कमी बॉलीवुड को हमेशा खलेगी. एक दमदार एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने अपनी खास छाप छोड़ी है. कपूर खानदान का वजूद हिंदी सिनेमा में राज कपूर से शुरू ही हुआ था. अपने फिल्मी करियर के दौरान राज कपूर ने श्री 420, आवारा, संगम, बॉबी और सत्यम शिवम सुंदरम् जैसी सुपर हिट फिल्में दी थी. इसके अलावा मेरा नाम जोकर बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है. 


Akshay Kumar Controversy: इतिहास को लेकर बयान देकर बुरे फंसे अक्षय कुमार, हुए ट्रोल, लोगों ने कहा ‘अनपढ़’


KGF DAY 50: 'केजीएफ 2' का अर्धशतक, 50वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बरकरार