Raj Kapoor and Nargis Movie: फिल्मों में नजर आने वाली जोड़ियां अक्सर रियल लाइफ में पार्टनर बन जाते हैं. कुछ लोग ऐसा करने में कामयाब होते हैं लेकिन कुछ लोग प्यार में असफल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही रिश्ता राज कपूर और नरगिस के बीच रहा है. राज कपूर और नरगिस की जोड़ी 40's के समय आई और 60's आते-आते टूट गई.
नरगिस और राज कपूर जब आखिरी बार पर्दे पर कपल के रूप में आए तब भी पसंद किए गए. उनकी एक ऐसी फिल्म 1956 में आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही लेकन इसके बाद राज कपूर और नरगिस किसी फिल्म में बतौर लीड कपल नजर नहीं आए.
इस फिल्म के बाद नहीं दिखी नरगिस और राज कपूर की जोड़ी
साल 1956 में फिल्म चोरी-चोरी रिलीज हुई थी इसमें बतौर कपल राज कपूर और नरगिस आखिरी बार नजर आए. इस फिल्म में नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई. अनंत ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म चोरी चोरी का निर्माण एल बी लछमन ने किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म चोरी चोरी का बजट 40 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 6 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. फिल्म चोरी-चोरी 1956 की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म थी जिसने जबरदस्त कमाई की थी. 1956 में तीन बड़ी हिट फिल्में आई थीं जिसमें 'सीआईडी' और 'एक ही रास्ता' सुपरहिट थी, वहीं तीसरी बड़ी हिट फिल्म 'चोरी चोरी' थी.
इस फिल्म के बाद नरगिस और राज कपूर की एक और फिल्म साल 1956 में आई थी जिसका नाम 'जागते रहो' था. उस फिल्म में नरगिस आखिरी के एक सीन में कुछ सेकेंड के लिए नजर आई थीं. फिल्म जागते रहो मुख्य रूप से राज कपूर की ही फिल्म थी.
क्यों टूटी राज कपूर और नरगिस की जोड़ी?
राज कपूर और नरगिस उस दौर के सुपरहिट एक्टर-एक्ट्रेस रहे हैं. उनकी जोड़ी में आई फिल्में हमेशा हिट होती थीं. नरगिस और राज कपूर ने साथ में 'आवारा', 'श्री 420', 'अंदाज', 'आग', 'आह', 'बरसात', 'जान पहचान', 'बेवफा', 'प्यार', 'अंबर', 'धूम', 'आशियाना' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं.
इन फिल्मों के दौरान ही राज और नरगिस करीब आए और उनके बीच रिलेशनशिप बन गया था. नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. फिल्म चोरी-चोरी के बाद से ही उनके बीच दूरियां आईं और फिर बतौर लीड कपल वो कभी साथ नजर नहीं आए.
यह भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्में ईद पर करती हैं रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 2000 करोड़ से ज्यादा है कलेक्शन, देखें लिस्ट