Shammi Kapoor Life: एक्टर शम्मी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ी है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि, उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव रहा. शम्मी कपूर ने 18 फ्लॉप फिल्में दी थीं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर फिल्म तुमसा नहीं देखा से जबरदस्त कमबैक किया. आइए नजर डालते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ पर...


शम्मी कपूर ने की दो शादी
शम्मी कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहली शादी एक्ट्रेस गीता बाली के साथ की थी. ये शादी 1955 में हुई थी. शम्मी ने ये शादी इतनी जल्दबाजी में की थी कि उनकी फैमिली को भी इसके बारे में नहीं पता था. शम्मी कपूर गीता को पसंद करते थे और शादी  के लिए कई बार प्रपोज कर चुके थे. एक बार जब शम्मी ने प्रपोज किया तो गीता ने कहा कि अभी करोगे तो कर लूंगी. फिर शम्मी ने तुरंत सुबह 4 बजे गीता से शादी कर ली. उन्होंने लिप्स्टिक से मांग भरी थी. शादी के बाद शम्मी ने अपनी फैमिली को इसके बारे में बताया था. 


दूसरी शादी से नहीं किए बच्चे


लेकिन गीता बाली की यंग एज में ही डेथ हो गई थी. 1965 में उनका निधन हुआ था. कपल को इस शादी से दो बच्चे कंचन और आदित्य हुए. इसके बाद कुछ सालों के बाद शम्मी ने नीला देवी से शादी की. नीला देवी और शम्मी के कोई बच्चे नहीं हैं. नीला ने दोनों बच्चों को अपने बच्चों की तरह पाला था.






क्या करते हैं शम्मी कपूर के बेटे?


शम्मी कपूर के बच्चों की बात करें तो आदित्य ने 67 की उम्र में Philosophy में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. वो अब रिटायर बिजनेसमैन हैं. वो एक्टर, फिल्ममेकर और ऑथर हैं. आदित्य ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने फिल्म बॉबी, धरम करम, सत्यम शिवम सुंदरम और अजूबा जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके बाद वो प्रोड्यूसर बने. उन्होंने गवाही प्रोड्यूस की. उन्होंने एक दो चीन चार, मामा जी जैसे शोज भी प्रोड्यूस किए. फिर वो बिजनेस में आए. 


इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया. उन्होंने Don't Stop Dreaming और Sambar Salsa को डायरेक्ट किया. 2010 में एक्टिंग में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने Chase, मुंबई 118, दीवानगी ने हद कर दी, इसी लाइफ में, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में की. आदित्या बाइक राइडर भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो गोवा में रहते हैं. बॉलीवुड में उनका करियर खास चला नहीं.


वहीं शम्मी की बेटी कंचन की बात करें तो उन्होंने बिजनेसमैन केतन देसाई के साथ शादी की है. उन्होंने फिल्म ये है जलवा को प्रोड्यूस भी किया था. वो अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Anant Ambani की शादी में फ्री में शॉपिंग कर रहे थे गेस्ट, दुकानदारों ने करोड़ों का सामान मुफ्त में बांट दिया