Raj Kapoor Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा परिवार है जिसकी चार पीढ़ियों ने फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है. साल 1930 के आस-पास इस फैमिली से पहला स्टार आया और आज भी उस फैमिली के लोग फिल्मों में काम कर रहे हैं. जी हां, हम बात 'कपूर फैमिली' की कर रहे हैं जो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और इस फैमिली ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स दिए. कपूर खानदान में राज कपूर का दौर काफी अलग था और जो कामयाबी उन्होंने देखी वो शायद ही किसी ने देखी हो.


द शो मैन के नाम से फेमस राज कपूर ने कई दशक फिल्मों में काम किया और फिल्में बनाईं. वो इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार थे जिनकी फिल्में भी चलती थीं और रियल लाइफ में भी एक कहानी बनी जो अधूरी तो रही लेकिन उसके चर्चे आज भी होते हैं. इस साल 2 जून को राज कपूर की 99वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी.


राज कपूर का फैमिली बैकग्राउंड


14 दिसंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में स्थित कपूर हवेली में राज कपूर का जन्म हुआ था. हिंदू पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करने वाले राज कपूर के दादा का पेशावर में अपना बिजनेस था. राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे वहीं इनकी मां रमसरनी देवी कपूर थीं. राज कपूर के पूर्वज दीवान और जमींदार हुआ करते थे. राज कपूर के दो छोटे भाई शम्मी कपूर और शशि कपूर थे, ये दोनों फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स रहे हैं.




राज कपूर ने कृष्णा नाम की लड़की से शादी की थी जिनसे उन्हें 5 बच्चे थे जिनके नाम रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, ऋतु कपूर और रीमा कपूर था. राज कपूर के तीनों बेटे हिंदी सिनेमा में एक्टिव रहे और कई यादगार फिल्में दीं. रणधीर कपूर की वाइफ बबीता भी एक्ट्रेस थीं और ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर भी एक्ट्रेस हैं.


रणधीर-बबीता की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी एक्ट्रेस हैं, वहीं ऋषि कपूर और नीतू कपूर का बेटा रणबीर कपूर एक्टर हैं और उनकी बहू आलिया भट्ट भी एक्ट्रेस हैं. इस तरह कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है.


राज कपूर की फिल्में


10 साल की उम्र में राज कपूर पहली बार फिल्म इंकलाब (1935) में नजर आए थे. इसके बाद राज कपूर ने पढ़ाई की और लगभग 23 साल की उम्र में फिल्म नील कमल (1947) से डेब्यू किया था. 24 साल की उम्र में राज कपूर ने आरके स्टूडियो (1948) की स्थापना की और इसकी पहली फिल्म आग थी जो सुपरहिट रही.




इस फिल्म में पहली बार नरगिस और राज कपूर पहली बार साथ नजर आए और इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्में दीं. राज कपूर अपनी फिल्मों में लाइफ से जुड़ी सच्चाई को दिखाते थे और यही अंदाज लोग पसंद भी करते थे. राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 75 फिल्में कीं जिसमें उनकी डायरेक्शन वाली फिल्में भी शामिल हैं.


राज कपूर की लव स्टोरी


फिल्म आग की शूटिंग के दौरान शादीशुदा राज कपूर नरगिस पर अपना दिल हार गए थे. नरगिस के साथ राज कपूर ने 'श्री 420', 'आवारा', 'जागते रहो', 'चोरी चोरी', 'बरसात', 'अंदाज', 'आह', 'बेवफा', 'पापी', 'प्यार', 'आशियाना' जैसी फिल्में की थीं.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर और नरगिस का सच्चा प्यार था लेकिन ये शादी तक नहीं पहुंचा. बाद में नरगिस ने सुनील दत्त के साथ शादी कर ली थी और राज कपूर के साथ नरगिस की लव स्टोरी का अंत हो गया था. राज कपूर हमेशा नरगिस के साथ रहना चाहते थे लेकिन उनकी ये इच्छा कभी पूरी नहीं हुई.


राज कपूर का निधन


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर अस्थमा के मरीज थे. 2 जून 1988 को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया था. राज कपूर की अधूरी फिल्में उनके बेटों ने पूरी की और आज भी राज कपूर को 'द शो मैन' के नाम से याद किया जाता है.


यह भी पढ़ें: Bhojpuri Actresses Leaked MMS: अक्षरा सिंह से लेकर मोनालिसा तक, जब भोजपुरी एक्ट्रेसेस के MMS हुए थे लीक, मच गया था बवाल