Raj Kapoor Family Tree: कपूर फैमिली के बिना बॉलीवुड अधूरा है. इस फैमिली के लोगों ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. पृथ्वीराज कपूर सबसे पहले शख्स थे बॉलीवुड में एंट्री करने वाले और उन्होंने खूब नेम-फेम कमाया. इसके बाद से उनके बच्चे, पोते-पोतियां सभी ने उनके ओहदे को बरकरार रखा है. पृथ्वीराज कपूर ने रामसरनी मेहरा संग शादी की थी और उनके 6 बच्चे थे. पृथ्वीराज कपूर के बेटों ने भी बॉलीवुड में काम किया और लेगेसी को आगे बढ़ाया. 


पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने उन्हीं की तरह नाम कमाया. राज कपूर की फिल्में बहुत पसंद की गईं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती थीं. उन्हें इंडियन सिनेमा का शोमैन कहा गया. उन्होंने आरके फिल्म्स के नाम से प्रोडेक्शन हाउस भी खोला था और क्लासिक फिल्में दीं. आइए नजर डालते हैं राज कपूर की फैमिली पर...


कौन-कौन हैं राज कपूर की फैमिली में?


राज कपूर ने कृष्णा मल्होत्रा संग शादी की थी. उनके पांच बच्चे थे, तीन बेटे और दो बेटियां. राज कपूर के बड़े बेटे का नाम रणधीर कपूर है. रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की. दोनों को दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी का नाम करिश्मा कपूर है और छोटी बेटी का नाम करीना कपूर. रणधीर कपूर का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा. लेकिन उनकी दोनों बेटियों ने खूब धमाल मचाया. करिश्मा और करीना दोनों ही इंडस्ट्री टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रहीं. करीना कपूर अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं.


करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन उनका तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. वहीं करीना ने एक्टर सैफ अली खान से शादी की है. करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जेह हैं. 




बच्चन फैमिली से कनेक्शन


राज कपूर की बड़ी बेटी का नाम रितु कपूर है. उन्होंने राजन नंदा संग शादी की थी. उनके दो बच्चे निताशा और निखिल नंदा हैं. निखिल नंदा बड़े बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन संग शादी की है. श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा है और बेटे का नाम अगस्त्य नंदा. अगस्त्य ने इंडस्ट्री में फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया.


इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं रणबीर-आलिया


राज कपूर के तीसरे बच्चे ऋषि कपूर थे. ऋषि कपूर बॉलीवुड के बड़े स्टार थे. अब एक्टर इस दुनिया में नहीं हैं. ऋषि ने एक्ट्रेस नीतू कपूर संग शादी की थी. कपल के दो बच्चे रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर हैं. रिद्धिमा ने बॉलीवुड से दूरी बनाई है. उनकी शादी बिजनेसमैन भरत साहनी संग हुई है. रिद्धिमा के एक बेटी है. वहीं रणबीर कपूर की शादी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हुई है. कपल को एक बेटी राहा है.


बॉलीवुड से दूर हैं रीमा जैन की फैमिली


राज कपूर की चौथी संतान रीमा कपूर हैं. रीमा पूर की फैमिली बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हैं. रीमा की शादी मनोज जैन के साथ हुई है. रीमा और मनोज के दो बच्चे  हैं अरमान और आदर जैन.


राजीव कपूर का नहीं चला करियर 


राज कपूर के पांचवें बच्चे राजीव कपूर हैं. राजीव कपूर ने राम तेरी गंगा मैली हो गई से इंडस्ट्री में कदम रखा और तहलका मचा दिया था. हालांकि, बाद में उनका करियर ज्यादा ग्रो नहीं कर पाया. राजीव ने आर्किटेक्ट आरती सभरवाल संग शादी की थी. हालांकि, उनका रिश्ता चला नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया था.


ये भी पढ़ें- पति अभिषेक और बेटी के बिना न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रहीं ऐश्वर्या राय, बच्चन खानदान की बहू की तस्वीर वायरल