Ram Teri Ganga Maili: राज कपूर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म राम तेरी गंगा मैली उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में राज कपूर के बेटे राजीव कपूर और मंदाकिनी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया था और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. पर क्या आपको पता है राज कपूर को ये फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया था, नहीं ना? तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से राज कपूर ने इस फिल्म को बनाने का प्लान बनाया था.


राज कपूर को फिल्म राम तेरी गंगा मैली बनाने का आइडिया एक फिल्म में सीन देखकर आया था. इस फिल्म का नाम जिस देश में गंगा बहती है. इस फिल्म में कोई और नहीं बल्क खुद राज कपूर ही लीड रोल में नजर आए थे. उनके साथ पद्मिनी नजर आईं थीं. अब आपको फिल्म बनाने के पीछे की स्टोरी बताते हैं.


मॉस्को में हुई पद्मिनी से मुलाकात
रिपोर्ट्स की माने तो राज कपूर की एक्ट्रेस पद्मिनी से पहली मुलाकात मॉस्को में हुई थी. वहां वो उनकी परफॉर्मेंस देखकर इंस्पायर हो गए थे. 1956 में चोरी चोरी के बाद, नरगिस कुछ निजी मुद्दों के कारण राज कपूर के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. राज कपूर का आत्मविश्वास कम होने लगा क्योंकि उनकी कुछ फ़िल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं थीं. जब राज कपूर मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे, तब उनकी मुलाक़ात पद्मिनी से हुई जिन्होंने फिर उनका आत्मविश्वास वापस पाने में उनकी मदद की.


जिस देश में गंगा बहती है में किया काम
राज कपूर और पद्मिनी ने साथ में फिल्म जिस देश में गंगा बहती है में काम किया. राज कपूर पद्मिनी के साथ काम करने से डर रहे थे क्योंकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई. इसके गानों को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. कहा जाता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में यह पहली बार है जब किसी फीमेल लीड एक्ट्रेस को इतने बोल्ड अंदाज में पेश किया गया हो. इसके बाद दोनों ने कई बेहतरीन हिट फिल्में दीं.


इस सीन से मिला आइडिया
फिल्म में एक सीन था जिसमें पद्मिनी के किरदार कम्मो को काली साड़ी पहने झरने के नीचे नहाते हुए दिखाया गया था. कहा जाता है कि एक्ट्रेसेस के झरने के नीचे नहाने का चलन शायद इसी फिल्म से शुरू हुआ. कई सालों बाद फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उनसे इस सीन के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल भी बोल्ड नहीं था. राज कपूर झरने वाले सीन से बहुत प्रेरित हुए और उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया. फिल्म का नाम है राम तेरी गंगा मैली. इस फिल्म में झरने वाला एक मशहूर सीन था जिसमें मंदाकिनी सफेद साड़ी पहने झरने के नीचे खड़ी नजर आईं. इस सीन ने फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था.


ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, सामने आया निकाह का खूबसूरत वीडियो