Raj Kapoor first offer Satyam shivam sundram to Hema Malini: राज कपूर (Raj Kapoor) को इंडस्ट्री में शोमैन का खिताब हासिल है. जिनकी फिल्मों का हिस्सा बनना हर हीरोईन की ख्वाहिश होती थी. खासतौर से उनकी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में किसी हीरोईन का डेब्यू बड़ी बात मानी जाती थी. हेमा मालिनी (Hema Malini) उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म सपनों का सौदागर से की थी. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री को हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी अदाकारा मिलीं. सपनों का सौदागर के बाद हेमा मालिनी को राज कपूर ने एक और फिल्म ऑफर की थी. जिसका नाम था – सत्यम शिवम सुंदरम (Satyam Shivam Sundram). ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों मे गिनी जाती है. हेमा मालिनी को इस फिल्म की कहानी पसंद भी आ गई थी, वो शूटिंग सेट पर भी गईं लेकिन फिर वो सेट से भाग खड़ी हुईं. चलिए बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में. 


रोल सुनकर उड़ गए थे हेमा मालिनी के होश
राज कपूर अपनी सत्यम शिवम सुंदरम को राजेश खन्ना और हेमा मालिनी के साथ बनाना चाहते थे. हेमा मालिनी को उन्होंने रोल ऑफर किया था. लेकिन इस रोल को लेकर हेमा मालिनी थोड़ी संदेह में थीं. उन्हें इस रोल को करने में काफी झिझक हो रही थी. लेकिन सामने राज कपूर थे भला उन्हें सीधे मुंह ना कैसे कह सकती थीं. लिहाजा कहानी और रोल सुनने के बाद वो शूटिंग सेट पर पहुंच गईं. उन्हें कॉस्ट्यूम देकर रेडी होने के लिए कहा गया. हेमा मालिनी ड्रेसिंग रूम में आईं तो सही लेकिन मौका मिलते ही वहां से भाग निकलीं. काफी देर तक उनका इंतजार किया जाता रहा. बाद में राज कपूर ने जब हेमा मालिनी को बुलवाया तब पता चला कि ड्रेसिंग रूम में कोई है ही नहीं. तब राज कपूर समझ गए कि वो इस रोल को नहीं करना चाहतीं. 


इस वजह से नहीं की फिल्म
सत्यम शिवम सुंदरम अगर आप देख चुके हैं तो आप जान ही गए होंगे कि इस फिल्म में ज़ीनत अमान ने काफी बोल्ड किरदार निभाया था. जिसके चर्चे आज भी खूब होते हैं. उस वक्त हीरोईन ऐसा किरदार निभाए ये बड़ी बात होती थी. हेमा मालिनी इस किरदार में खुद को ढालने में असहज महसूस कर रही थीं लिहाजा उन्होंने सेट से भाग जाना ही ठीक समझा. वहीं ज़ीनत अमान ने रूपा के किरदार को इतना खूबसूरत तरीके से निभायाकि ये उनके आइकॉनिक रोल में गिना जाता है.  


ये भी पढ़ेंः शादीशुदा होने के बाद भी Meena Kumari आईं थीं Gulzar के करीब, छोड़ गईं थीं अपनी सबसे कीमती चीज