Prem Chopra And Raj Kapoor: प्रेम चोपड़ा की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में होती है. उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपने विलेन के खूंखार किरदार से हर किसी को अपना मुरीद बनाया. प्रेम चोपड़ा बड़े पर्दे पर निगेटिव रोल में दिखें लेकिन असल जिंदगी में वे इसके उलट है.


प्रेम चोपड़ा ने बड़े पर्दे पर सालों तक राज किया. अपनी दमदार एक्टिंग के चलते उन्होंने लीड एक्टर्स को भी तगड़ी टक्कर दी. बता दें कि प्रेम चोपड़ा साहब बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के दादा और दिग्गज एक्टर राज कपूर संग खास रिश्ता शेयर करते थे. दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार थे.


सगी बहनों से हुई थी राज-प्रेम की शादी




राज कपूर अब इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने इस दुनिया को सालों पहले अलविदा कह दिया था. जबकि प्रेम चोपड़ा 89 साल के हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था. प्रेम चोपड़ा और राज कपूर की शादी एक ही घर में हुई थी. दोनों सगी बहनों को ब्याहकर घर ले आए थे और एक दूसरे के साडू भाई बन गए थे.


14 दिसंबर 1924 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर से साल 1946 में हुई थी. कृष्णा के पिता मध्य्प्रदेश के रीवा के आईजी ऑफ पुलिस थे. वहीं प्रेम चोपड़ा की शादी कृष्णा की छोटी बहन उमा चोपड़ा से हुई थी. प्रेम चोपड़ा ने उमा से साल 1969 में शादी की थी.


राज-कृष्णा कपूर के हुए 5 बच्चे




राज कपूर और कृष्णा कपूर शादी के बाद पांच बच्चों के माता-पिता बने थे. दोनों के तीन बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर हुए. जबकि कपल की दो बेटियां ऋतू नंदा और रीमा कपूर भी हुई.


तीन बेटियों के पैरेंट्स हैं प्रेम-उमा चोपड़ा


प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा शादी के बाद तीन बच्चों के पैरेंट्स बने. दोनों को कोई बेटा नहीं हुआ. कपल की तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, रकिता चोपड़ा और पुनिता चोपड़ा हैं. बता दें कि प्रेरणा की शादी एक्टर शरमन जोशी से हुई थी.


यह भी पढ़ें: मीना कुमारी के निधन के बाद फैमिली नहीं दे पाई थी हॉस्पिटल को 3500 रु, दुःख की घड़ी में इस शख्स ने की थी मदद