न शादी टिकी न फिल्में चलीं, रणबीर कपूर के चाचा राजीव बॉलीवुड में नहीं जमा पाए कदम
Rajiv Kapoor Trivia: फिल्म राम तेरी गंगा मैली जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाले राजीव कपूर को अपने परिवार के अन्य सदस्यों की तरह कामयाबी नहीं मिल पाई.
Rajiv Kapoor Trivia: फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से राजीव कपूर रातों-रात स्टार बन गए थे. हालांकि इस फिल्म के बाद राजीव कपूर कोई खास कमाल नहीं कर पाए. राजीव कपूर को अपने पिता राज कपूर और भाई ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की तरह वो कामयाबी नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें तलाश थी. हालांकि राजीव कपूर ने सफलता के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वो सफल न हो सके. आइए जानते हैं राजीव की जिंदगी के बारे में.
फिल्मी करियर
राजीव कपूर को सबसे पहले उनके पिता राज कपूर बस कंडक्टर फिल्म के जरिये लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन राज कपूर की फिल्म बन ही नहीं सकी. राजीव कपूर ने फिल्म 'एक जान हैं हम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें राम तेरी गंगा मैली से सफलता का स्वाद मिला. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनकी की हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई.
राजीव कपूर की कुछ फिल्में नहीं हुई रिलीज
इसके अलावा राजीव कपूर ने दिलीप कुमार और रेखा के साथ फिल्म आग का दरिया में भी काम किया था. हालांकि वो फिल्म कभी रिलीज़ ही न हो सकी. इसके अलावा राजीव कपूर की मोहब्बत मोहब्बत, दे दो मुझे प्यार जैसी कुछ फिल्में कभी रिलीज ही नहीं हो पाईं. इसके बाद धीरे-धीरे राजीव ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाना ही सही समझा.
पर्सनल लाइफ
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने साल 2001 में आर्किटेक्ट आरती सभरवाल (Aarti Sabharwal) के साथ सात फेरे लिए थे. हालांकि उनकी शादी दो वर्ष भी नहीं चल पाई. इसके बाद कई और अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन वो हमेशा अकेले ही रहे. कपूर खानदान (Kapoor Family) के इस असफल सितारे की 58 साल की कम आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-
अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं Madhuri Dixit, फिर ऐसे बनीं बॉलीवुड की धक धक गर्ल
Entertainment News Live: मुंबई में राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रखी प्रेयर मीट, रणबीर कपूर ने फैंस से की ये अपील