Raj Kapoor Superstitious: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर राज कपूर का नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. राज कपूर ने 10 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं, राज कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी सुर्खियों में रहे हैं. राज कपूर अपनी एक फिल्म की रिलीज से पहले अंधविश्वासी बन गए थे. राज कपूर का ये किस्सा बहुत ज्यादा फेमस है.
राज कपूर अपने खानदान के कई लोगों को इंडस्ट्री में लेकर आए थे. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को बहुत इंप्रेस किया है. राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम बनाई थी. जिसमें उनके भाई शशि कपूर, जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
राज कपूर बन गए थे अंधविश्वासी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि राज कपूर अंधविश्वासी थी. वो बहुत ज्यादा धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान थे. जब उन्होंने फिल्म सत्यम शिवम सुदंरम बनाई थी तो वो और ज्यादा अंधविश्वासी हो गए थे. जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने नॉनवेज खाना भई उस दौरान छोड़ दिया था. उसके बाद जब सत्यम शिवम सुंदरम रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
राज कपूर की सत्यम शिवम सुंदरम आज भी अपनए सीन्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इस फिल्म में कई बोल्ड सीन्स थे. एक सीन में जीनत अमान झरने के नीचे साड़ी में नहाते हुए नजर आईं थीं. इस फिल्म की कहानी के साथ गाने भी हिट रहे थे.
राज कपूर ने अपने करियर में राम तेरी गंगा मैली, बॉबी, मेरा नाम जोकर जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की थीं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म के सेट पर इस हसीना से होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया चौंकाना वाला खुलासा