Rajkummar Rao ने इतने करोड़ में खरीदा Janhvi Kapoor का आलीशान घर, पत्नी पत्रलेखा के साथ अब ये होगा उनका आशियाना
Raj Kummar Rao Bought Luxury Apartment: राजकुमार राव ने अपना नया घर खरीद लिया है. राजकुमार राव ने अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर का लग्जरी फ्लैट इस कीमत पर खरीदा है.

Janhvi Kapoor Luxury Apartment: राजकुमार राव (Raj Kummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) दूसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे. इस फिल्म से पहले ये जोड़ी 'रूही अफ्जा' में साथ नजर आ चुकी है. फिल्मों से इतर खबर आ रही है कि राजकुमार राव ने लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. फ्लैट की कीमत बाद में बताएंगे उससे पहले दिलचस्प बात से है की राजकुमार राव का ये नया फ्लैट किसी और का नहीं बल्कि उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर का है.
राजकुमार राव ने मुंबई के जुहू स्थित इस फ्लैट को जाह्नवी कपूर से खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस आलीशान फ्लैट के लिए राजकुमार ने जाह्नवी कपूर को करीब 44 करोड़ रुपये चुकाए हैं. 3456 स्क्वायर फीट में फैले इस फ्लैट की प्रति स्क्वायर फीट कीमत 1.27 लाख रुपये है. वहीं आपको बता दें कि जाह्नवी ने साल 2020 में इस फ्लैट को 39 करोड़ रुपये में खरीदा था.
इतने करोड़ है फ्लैट की कीमत:
हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी मुंबई के बांद्रा इलाके में 119 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. रणवीर के इस प्रॉपर्टी की प्रति स्क्वायर कीमत 1 लाख रुपये है. वहीं राजकुमार राव के इस फ्लैट की प्रति स्क्वायर कीमत 1.27 लाख रुपये है. लोटस आर्य के नाम से इस सोसाइटी को फेमस बिल्डर आनंद पंडित ने बनाया है. इस फ्लैट में राजकुमार राव अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेेेखा के साथ रहेंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव (Raj Kummar Rao) जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म 'भीड़' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' है. 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' एक क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और राधिका मदान नजर आएंगी. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Aamrapali Dubey के साथ जमी निरहुआ की रोमांटिक जोड़ी, सुपरहिट हुआ ये गाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

